एक्शन में यूपी पुलिस, सीएम-RSS पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर FIR दर्ज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करना 5 युवकों को महंगा पड़ा. पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को पकड़ लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि ‘कोतवाली नगर क्षेत्र के गौरव गुप्ता ने राणा सुलतान जावेद, जीशान जावेद, हारून खां, शफीक खान और किंग खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.’

उन्होंने बताया कि इन सब पर सीएम योगी आदित्यनाथ और RSS के संबंध में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए, एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही सर्विलांस सेल की मदद भी ली जा रही है. अजय सिंह ने कहा कि ऐसी किसी भी तरह की घटना को लेकर पुलिस सतर्क है और ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला

14 नवंबर को आरोपी युवकों ने सीएम योगी के हाथ में हरी झंडी दिखाते हुए एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें योगी और संघ के संबंध में अभद्र टिप्पणियां की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों पर एक्शन लिया. वहीं इससे पहले अप्रैल 2017 में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही उनके एक भाषण को लेकर मुजफ्फरनगर के जाकिर अली त्यागी ने टिप्पणी की थी, जिसके बाद जाकिर को पुलिस ने जेल में डाल दिया था.

Previous articleपीएम मोदी की पहली मालदीव यात्रा, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
Next articleदिल्ली एयरपोर्ट पर 1 रनवे 13 दिनों के लिए बंद, उड़ान महंगी