UP POLICE PAC में भर्ती होने वालों के एक साल की मिली छूट

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को सरकार ने मौका दिया है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए 300 अंकों की लिखित परीक्षा कराएगी। इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन 19 नवंबर से शुरु हो रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी जाएगी, क्योंकि पिछले वर्ष परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी।

नवम्बर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

आठ तक आवेदन:बोर्ड की नई अधिसूचना के अनुसार आनलाइन आवेदन 19 नवंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक होगा। आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 8 दिसंबर ही होगी, जबकि आफलाइन (ई-चालान) आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर होगी। भर्ती प्रक्रिया में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है। चयन के लिए बोर्ड ने 300 अंकों की लिखित परीक्षा कराने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ेः UP POLICE , PAC के लिए 19 नवंबर से करें ऑनलाइन आवेदन, पूरी जानकारी 

केवल एक प्रश्न-प्रत्र होगा

वस्तुनिष्ठ प्रश्न:यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार की होगी, जिसमें केवल एक ही प्रश्नपत्र होगा। प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के सवाल होंगे। गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक दिए जाएंगे। .

यहां क्लिक करके करें आवेदनः http://uppbpb.gov.in/

इस आयु के लोग ले सकते हैं हिस्सा

बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 22 वर्ष के स्थान पर 23 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष के स्थान पर 26 वर्ष होगी। आयु सीमा की गणना एक जुलाई 2018 से की जाएगी।

नागरिक पुलिस में सिपाहियों के कुल पदों में से 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। यह आरक्षण क्षैतिज आधार पर होगा यानी जो महिला अभ्यर्थी जिस वर्ग की होगी, उसे उसी वर्ग में आरक्षण मिलेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए 2 तथा भू्तपूर्व सैनिकों व 5 होमगार्ड्स के लिए 5-5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles