पंजाब के सीएम का खुलासा, आईएसआई ने रची थी अमृतसर आतंकी हमले की साजिश

अमृतसर में बीते रविवार को संत निंरकारी भवन में जो ग्रेनेड धमाका हुआ था वो आंकती हमला था. पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया कि हमले के पीछे आईएसआई का हाथ है. सीएम अमरिंदर सिंह ने बताया कि इस हमले में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हमले के पीछे आईएसआई का हाथ

सीएम अमरिंदर सिंह ने बताया कि इस हमले के पीछे आईएसआई का हाथ है जिसने केएलएफ की मदद से यह हमला कराया है. उन्होंने बताया कि जिन व्यक्ति को पकड़ा गया है वो पंजाब के ही धारीवाल का रहने वाला है. जिसका नाम विक्रमजीत सिंह है जबकि दूसरे फरार आरोपी का नाम अवतार सिंह है. इस ग्रेनेड हमले में 3 लोगों ने अपनी जान गवाई थी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हमले में जिस ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया वो पाकिस्तान में बनाया गया था. इस तरह के ग्रेनेड सीमा पार से भारतीय सेना पर फेंके जाते है. साथ ही पुलिस ने वो मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है जिसका आंतकियों ने भागने के लिए इस्तेमाल किया था.

यह हमला संत निंरकारी भवन पर हुआ था इसलिए इसे धार्मिक ऐंगल से भी देखा जा रहा था. मुख्यमंत्री ने इसका खंडन किया और कहा कि यह कोई धार्मिक मामला नहीं है.यह पूरी तरह से आंतकवाद का मामला है. संत निंरकारी 13 अप्रैल 1978 को अमृतसर में संत निरंकारी मिशन और सिखों के बीच हुई हिंसा में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles