उत्तराखंड निकाय चुनाव में बजा बीजेपी का डंका लेकिन सीएम के गढ़ में मिली हार
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने मुख्य विपक्षी कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए राजधानी देहरादून के मेयर पद सहित 34 निकायों के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए 23 निकाय अध्यक्ष पदों पर कब्जा कर लिया है.
उत्तराखंड के 1064 वार्डों में से बीजेपी ने 288 वार्डों पर जीत हासिल की है. वहीं निर्दलियों ने सबसे ज्यादा 542 वार्डों पर जीत हासिल की है. इसके बाद कांग्रेस ने 159, बीएसपी ने 3, एसपी ने 1 और यूकेडी ने 1 वार्ड पर जीत हासिल की है.
सीएम की सीट पर नहीं जीत सकी बीजेपी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्वाचन क्षेत्र के नगर पालिका डोईवाला में कमल मुरझा गया। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की गई । एक तरफ जहां नतीजे बीजेपी के लिए उत्साहित करने वाले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गढ़ में ही कांग्रेस ने बीजेपी की जीत का स्वाद तीखा कर दिया है. डोईवाला सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक हैं और यहां नगर पालिका सीट पर कांग्रेस की सुमित्रा मनवाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नगीना रानी को मात दी है.दिलचस्प बात ये है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां चुनाव कैंपेन भी किया और पूरी ताकत से चुनाव लड़ाया, बावजूद इसके बीजेपी को हार का सामना पड़ा.
पुनर्मतगणना के बाद भी नहीं चमकी नगीना रानी
मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका डोईवाला में भाजपा के तीन दिग्गज अपने प्रत्याशी को जिताने में कामयाब नहीं हो सके। बेहद करीबी मुकाबले में अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण सीट कांग्रेस की झोली में चली गई। कांग्रेस की सुमित्रा मनवाल ने अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा की नगीना रानी को 196 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस की सुमित्रा मनवाल को 8468 मत मिले जबकि भाजपा की नगीना रानी को 8272 मतों से संतोष करना पड़ा।
यही नहीं सभासद सीटों पर भी भाजपा का सिक्का नहीं चल सका। भाजपा उम्मीदवार की ओर से पुनर्मतगणना भी कराए जाने के बाद अंतर जस का तस बना रहा।
नगर निगमों के 7 मेयर पदों में से 5 पर बीजेपी का कब्जा
राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मिले नतीजों के मुताबिक, प्रदेश के 7 नगर निगमों के मेयर पदों में से पांच पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया जबकि दो अन्य पर बाजी कांग्रेस के हाथ लगी.देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री के बेहद करीबी सुनील उनियाल गामा ने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल को 35,000 से ज्यादा वोटों से हराया.
अपने भी वार्ड में नहीं जीत सके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को भी झटका लगा है. रानीखेत के जिस वार्ड से अजय भट्ट आते हैं, वहीं बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है.
मेयर पद पर जीतने वाले बीजेपी के अन्य प्रत्याशी अनीता ममगाई (ऋषिकेश), उषा चौधरी (काशीपुर), रामपाल सिंह (रूद्रपुर) और जोगेंद्र रौतेला (हल्द्वानी) रहे. दो नगर निगमों में मेयर कांग्रेस के चुने गए जहां कोटद्वार और हरिद्वार में हेमलता नेगी और अनीता शर्मा ने जीत हासिल की ।आपको बता दें कि प्रदेश में सात नगर निगमों, 39 नगरपालिकाओं और 38 नगर पंचायतों सहित 84 नगर निकायों के लिए 18 नवंबर को वोटिंग हुई थी.