पूर्वांचल के घरों से नही निकलेगा चूल्हों का धुआँ, पीएम मोदी ने की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के लोगों को अब रसोई गैस के लिए गैस एजेंसी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन से गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो और रामगढ़ जिले में पाइप लाइन से प्राकृतिक गैस वितरण सेवा का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

गेल गैस लिमिटेड गिरिडीह-धनबाद और हजारीबाग-बोकारो में इंडियन ऑयल गैस वितरण करेगी. वहीं गेल गैस लिमिटेड के महाप्रबंधक विकास भौमिक का कहना है कि धनबाद-गिरिडीह में नेचुरल गैस विरतरण सेवा पर 775 करोड़ रुपये खर्च होने कहा अनुमान है

ये भी पढ़े: वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट ने कही बड़ी बात, मोदी विरोधियों को लग जाएगी मिर्ची

पाइप लाइन बिछाने का काम दिसंबर से होगा शुरू

बोकारो गैस लाइन से धनबाद और गिरिडीह जिले को जोड़ा जाएगा. धनबाद-गिरिडीह में पाइप लाइल बिछाने का काम दिसंबर से शुरू हो जाएगा. दिसंबर 2019 से दोनों जिलों में सीएनजी और पीएनजी सेवा शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों जिलों में पाइप लाइन सेवा शुरू करने के लिए सर्वे का काम रांची के मेकॉन कंपनी को दिया गया है. गेल गैस लिमिटेड के डीजीएम अजय सिन्हा का कहना है कि धनबाद और गिरिडीह में कुल 21 चार्ज क्षेत्र होंगे जहां से होकर ये पाइप लाइन गुजरेगी.

ये भी पढ़े: सीएम योगी के एक्शन से मंत्री-अधिकारियों के छूटे पसीने

कार्यक्रम में ये होंगे मुख्य अतिथि

दिल्ली के विज्ञान भवन से पाइप लाइन से प्राकृतिक गैस वितरण सेवा का ऑनलाइन शिलान्यास गुरुवार शाम 4 बजे से होगा, जिसका सीधा प्रसारण धनबाद के न्यू टाउन हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा. वहीं गेल गैस लिमिटेड के डीजीएम अजय सिन्हा ने बताया कि इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे. गिरिडीह और धनबाद के लिए ये बहुत बड़ी सौगात है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सांसद पीएन सिंह और रवींद्र पांडेय होंगे. साथ ही जिले के सभी विधायकों, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष, जिला चैंबर और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़े: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो सकता है दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट

पहले फेज में 50 हजार घरों में दी जाएगी गैस

गैस पाइप लाइन सेवा सबसे पहले सिंदरी के हर्ल खाद कारखाना में शुरु की जाएगी. पहले फेज में 50 हजार घरों में पीएनजी सेवा शुरू की जाएगी. हालांकि, अभी इस बात का फैसला नहीं किया गया है कि इस 50 हजार में कितने गिरिडीह और कितने घर धनबाद में गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. शहरी क्षेत्र की आबादी के हिसाब से धनबाद और गिरिडीह के लिए कोटा निर्धारित किए जाएंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles