10 करोड़ का है ये भैंसा, एक लाख करोड है महीने की खुराक

राजस्थान के मशहूर मेले पुष्कर में इस बार एक ऐसा भैंसा आया है, जिसके बारे में जानकर आप भौंचक्के रह जाऐंगे। ‘भीम’ नाम के इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गई है.मुर्रा नस्ल का ये भैंसा 1200 किलो का है. वहीं, ऊंचाई 6 फीट और लंबाई 14 फीट है.

ये भी पढें:इस पुलिसवाले का कद आपको कर देगा हैरान, खली भी हैं इनसे छोटे

‘भीम’ का खुराक

केवल 5 साल की उम्र में अपने हम उम्र अन्य भैंसों से यह कद-काठी में बड़ा है. इसकी हर माह की खुराक एक लाख रुपये है और इसे हर दिन एक किलो घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 25 लीटर दूध और एक किलो काजू-बादाम खिलाया जाता है.

ये बताते हैं मालिक

भैंसे के मालिक जवाहरलाल जांगिड़ बताते हैं कि भीम की डाइट के अलावा 1 किलो सरसों के तेल से रोजाना उसकी मालिश भी की जाती है. इसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगाया गया है। उनके पास कई लोग इस भैंसे को खरीदने के लिए आते हैं, लेकिन वो इसे बेचना नहीं चाहते. वो इसके जरिये भैंसों की नस्ल को सुधारना चाहते हैं.

जीता ताकतवर भैंसा का खिताब

बताया जा रहा है कि बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर जिले में आयोजित हुई एग्रो टेक किसान मेले में भीम ने सबसे ताकतवर भैंसा होने का खिताब भी जीता था। मालूम हो कि भीम के पहले सुल्तान और युवराज नाम के भैंसे चर्चा में आए थे. जिनकी कीमत भी करोड़ों में आंकी गई थी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles