जम्मू कश्मीर के बडगाम में बुधावर तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि चथेरगाम में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है.
मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का वॉन्टेड आतंकी अबू हन्जल्ला उर्फ नवीद जट भी है. जट राइजिंग कश्मीर के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार बुखारी की इस साल जून में हत्या में शामिल था. बुखारी की उनके कार्यालय के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
A K Bhatt, GOC Army’s 15 Corps: In an operation this morning in Budgam, 2 terrorists were killed. One of them is Naveed Jatt, he was believed to be involved in the killing of journalist Shujaat Bukhari. 2 of our men were also injured & taken to hospital, both are out of danger. pic.twitter.com/oyXkGmY7UG
— ANI (@ANI) November 28, 2018
अब तक 8 आतंकी ढेर
वहीं इससे पहले मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेड़वनी इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर करा था, जिसमें से एक आतंकी जाकिर मूसा के ग्रुप अंसार उल गजवतुल हिंद को बताया जा रहा है. साथ ही इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हुआ था. वहीं इससे पहले अनंतनाग में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकियों को ढेर किया था.
Jammu & Kashmir: Exchange of fire underway between terrorists and security forces in Budgam’s Chattergam. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 28, 2018