अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने एक कामयाबी हासिल की है. भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संस्थान ISRO ने बुधवार सुबह अब तक के सबसे भारी सैटेलाइट GSAT-11 को लॉन्च कर दिया है. इस उपग्रह को दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुयाना स्पेस सेंटर से फ्रांस के एरियन-5 रॉकेट की मदद से लॉन्च किय गया. ये इसरो का वजन में अब तक का सबसे ज्यादा भार सैटेलाइट है. इसका वजन 5 हजार 845 किलोग्राम है.
Update #4#ISROMissions
Here’s the video of #Ariane5 VA-246 lift off from Kourou Launch Base early today morning carrying India’s #GSAT11 and South Korea’s GEO-KOMPSAT-2A satellites, as scheduled.
Video: @Arianespace pic.twitter.com/h0gjApbHHd
— ISRO (@isro) December 5, 2018