पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनियो से जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने छापे मारी की. ये छापे रक्षा सौदे में कुछ लोगों द्वारा कथित रिश्वत लेने के संबंध में मारे गए हैं. वहीं अधिकारिक सूत्रों ने रक्षा सौदे के बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया. ये छापे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और बेंगलुरु में तीन जगहों पर मारे गए.
Delhi: #Visuals from Robert Vadra’s office Sky Light Hospitality Pvt Ltd in Sukhdev Vihar where ED was conducting a raid since yesterday. Company’s advocate says, “they entered by breaking doors & kept employees locked for 13-14 hours. They have completely ransacked the office” pic.twitter.com/dEBA26bkVz
— ANI (@ANI) December 7, 2018
वकील ने बताया बदले की राजनीति
मिली जानकारी के मुताबिक, स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी के सुखदेव विहार स्थित कार्यालय में दोपहर 11 बजे ED द्वारा ये छापेमारी की गई. वहीं वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने इन छापों को बदले की राजनीति और दुर्भावनापूर्ण बताया है. खेतान ने कहा कि ‘5 सालों से वर्तमान सरकार ने मेरे मुवक्किल वाड्रा को डराने, उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया है. सरकार ने बदनियती और उनकी छवि को बिगाड़ने और उनके परिजनों पर निशाना साधने के लिए ED, CBI और IT समेत सभी एजेंसियों का इस्तेमाल किया.’
Sky Light Hospitality’s lawyer: They were here since around 10 am yesterday & harassing our employees. They didn’t even tell employees that they are from ED. Around 14 people were there in the end. They’ve left at around 3 am. They are harassing us since 2015 and are desperate pic.twitter.com/ZSX7iQSAqi
— ANI (@ANI) December 7, 2018
सुरजेवाला का मोदी पर निशाना
वहीं छापे के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा कि मोदी सरकार निरंकुश हो गई है. उन्होंने कहा ‘मोदी सरकार के पांव कब्र में लटके हैं पर बेलगाम व निरंकुश बादशाह को बादशाहत ऐसी चढ़ है कि नियम-कानून-संविधान सब ताक पर रख वांप तले रौंद रहे हैं. 5 राज्यों में स्पष्ट हार का सामना कर रहे पीएम मोदी अपने पुराने आपराधिक हथकंडों पर उतर आए हैं. रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बदले व प्रतिशोध की बावना से रेड करवाओ और भाजपा की हार से ध्यान भटकओ.’
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala https://t.co/5Sfg9Rm6Fz
— AICC Communications (@AICCMedia) December 7, 2018