चुनाव आयोग ने मानी कांग्रेस की बात, देर से आएंगे नतीजे

मंगलवार को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने है. चुनाव आयोग ने मतगणना करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन चुनाव आयोग इस बार हर राउंड की जनकारी लिखित में देगा. और ऐसा करने से इस बार के चुनाव परिणामों में देर हो सकती है.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग कि थी की हर राउंड के बाद नतीजों की जानकारी लिखित में भी दी जाए. चुनाव आयोग ने कांग्रेस की इस मांग को स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद कहा जा रहा है इस बार के चुनाव परिणामों में देरी हो सकती है.

इसका कारण है कि पहले राउंड की गिनती के बाद चुनाव आयोग इसकी जानकारी लिखित में देगा. इसके बाद सभी उम्मीदवारों से सहमती लेकर वो दूसरे राउंड की गणना करेंगा. ऐसा करने में करीब 40-45 मिनट तक का समय लग सकता है. जिसके कारण ही स्थिती साफ होने में समय लग सकता है.

ये भी पढ़े – मनमोहन नहीं, पर्दे के पीछे से सरकार चलाती थीं सोनिया, 710 फाइलों से खुलासा करेगी बीजेपी

ऐसा नहीं है कि चुनाव आयोग ने कोई नया नियम बनाया है. चुनाव आयोग ने बस पुराने नियाम को दोहराया है. चुनाव आयोग ने जारी आदेश में कहा है कि, हर राउंड के बाद ऑब्जर्वर और रिटर्निंग अफसर, प्रत्याशी-वार नतीजों पर दस्तखत करेंगे. उन्हें ब्लैकबोर्ड/व्हाइटबोर्ड पर तुरंत लिखना होगा.

ये भी पढ़े – उपेंद्र कुशवाहा ने दिया मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भी इसकी घोषणा की जाएगी. हर राउंड के नतीजे, उम्मीदवार पक्ष के साथ साझा किए जाएंग. प्रिंट आउट की एक कॉपी मीडिया को भी दी जाएगी. दूसरे राउंड की गिनती भी तभी होगी जब पहले राउंड के सभी टेबल की गिनती पूरी हो चुकी होगी. और उसे बोर्ड पर लिखा होगा.

चुनाव आयोग के ऐसा करने से परिणामों में देरी होगी. लेकिन दोपहर 2 बजे तक स्थिती साफ हो जाएगी. ऐसा नहीं है कि परिणाम रात तक आऐंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles