चुनाव आयोग ने मानी कांग्रेस की बात, देर से आएंगे नतीजे
मंगलवार को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने है. चुनाव आयोग ने मतगणना करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन चुनाव आयोग इस बार हर राउंड की जनकारी लिखित में देगा. और ऐसा करने से इस बार के चुनाव परिणामों में देर हो सकती है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग कि थी की हर राउंड के बाद नतीजों की जानकारी लिखित में भी दी जाए. चुनाव आयोग ने कांग्रेस की इस मांग को स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद कहा जा रहा है इस बार के चुनाव परिणामों में देरी हो सकती है.
इसका कारण है कि पहले राउंड की गिनती के बाद चुनाव आयोग इसकी जानकारी लिखित में देगा. इसके बाद सभी उम्मीदवारों से सहमती लेकर वो दूसरे राउंड की गणना करेंगा. ऐसा करने में करीब 40-45 मिनट तक का समय लग सकता है. जिसके कारण ही स्थिती साफ होने में समय लग सकता है.
ऐसा नहीं है कि चुनाव आयोग ने कोई नया नियम बनाया है. चुनाव आयोग ने बस पुराने नियाम को दोहराया है. चुनाव आयोग ने जारी आदेश में कहा है कि, हर राउंड के बाद ऑब्जर्वर और रिटर्निंग अफसर, प्रत्याशी-वार नतीजों पर दस्तखत करेंगे. उन्हें ब्लैकबोर्ड/व्हाइटबोर्ड पर तुरंत लिखना होगा.
पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भी इसकी घोषणा की जाएगी. हर राउंड के नतीजे, उम्मीदवार पक्ष के साथ साझा किए जाएंग. प्रिंट आउट की एक कॉपी मीडिया को भी दी जाएगी. दूसरे राउंड की गिनती भी तभी होगी जब पहले राउंड के सभी टेबल की गिनती पूरी हो चुकी होगी. और उसे बोर्ड पर लिखा होगा.
चुनाव आयोग के ऐसा करने से परिणामों में देरी होगी. लेकिन दोपहर 2 बजे तक स्थिती साफ हो जाएगी. ऐसा नहीं है कि परिणाम रात तक आऐंगे.