तेलंगाना में टीआरएस ने शानदार वापसी की है. राज्य में टीआरएस दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा से सरकार बनाने जा रही है. एक बार फिर तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने कभी चुनाव न हारने का रिकार्ड अपने नाम किया. के. चंद्रशेखर राव 1985 से कभी चुनाव नहीं हारने का रिकार्ड इस चुनाव में भी बरकरार रहा. वह गजवेल विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं.
तेलंगाना | आगे | जीत | 2013 | कितना फायदा |
बीजेपी | 0 | 1 | 5 | -4 |
कांग्रेस | 1 | 18 | 21 | -3 |
टीआरएस | 11 | 77 | 63 | +25 |
अन्य | 1 | 10 | 30 | -19 |
साथ ही AIMIM ने भी 6 सीटे जीती है. इससे पहले राज्य में गटबंधन की कोशिशें तेज थी. लेकिन टीआरएस को पूर्ण बहुमत मिल गया.
ओवैसी- केसीआर जैसे नेताओं की देश की जरूरत है.मैं उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा.
A Owaisi: After seeing K Chandrasekhar Rao from very close quarters I feel that this nation deserves a leader like him&I hope that next step he’ll take will be successful&I’ll stand shoulder to shoulder with him ensuring that in ’19 election there’s a non-Congress & non-BJP govt. https://t.co/0O63XFk7fv
— ANI (@ANI) December 11, 2018
केसीआर- मैंने बाकी नेताओं से भी बात की है. और अब हम राष्ट्रीय राजनीति में भी भाग लेंगें.
TRS President and Telangana caretaker Chief Minister K Chandrashekhar Rao: I spoke to other political parties, we are going to play a crucial role in national politics. https://t.co/70izuwTQrT
— ANI (@ANI) December 11, 2018
पार्टी की जीत के बाद केसीआर बोले – मैंने अब राष्ट्रीय राजनीति में भी सक्रीय रहूॅंगा.
TRS President and Telangana caretaker Chief Minister K Chandrashekhar Rao in Hyderabad: I will actively participate in national politics. pic.twitter.com/bxEkSCa6XD
— ANI (@ANI) December 11, 2018
Telangana: K Chandrsekhar Rao arrives at party headquarters in Hyderabad, he won from Gajwel constituency by over 50,000 votes. TRS is leading on 77 seats in the state. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/Gry1skemYjबहुमत का आकंड़ा 60का है.
— ANI (@ANI) December 11, 2018
तेलंगाना में टीआरएस को करीब 47 फीसदी वोट मिला है. कांग्रेस को राज्य मे 28 फीसदी वोट मिला है. जबकि बीजेपी को 6 फीसद वोट मिला है.
टीआरएस उम्मीदवार एम संजय कुमार ने जगतियाल सीट जीती. कांग्रेस के नेता टी. जीवन रेड्डी को हराया. टी. जीवन रेड्डी 6 बार इस सीट से जीत चुके है.
तेलंगाना में केसीआर गजेवल सीट से 50 हजार वोटों से जीते
TRS President and Telangana caretaker Chief Minister K Chandrashekhar Rao wins from Gajwel constituency by over 50,000 votes. #TelanganaElections2018 (file pic) pic.twitter.com/UXP5UYOrnd
— ANI (@ANI) December 11, 2018
कांग्रेस ने इवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया.
Hyderabad: Congress delegation submits a complaint to Telangana Chief Electoral Officer (CEO) Rajat Kumar raising suspicions that Electronic Voting Machines (EVMs) have been manipulated in the state. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/XTCL0Dcmnb
— ANI (@ANI) December 11, 2018
हैदराबाद : केसीआर शाम 4 बजे तेलंगाना भवन में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
टीआरएस सांसद के कविता – हारने वाली पार्टी हमेशा कहती है कि EVM के साथ छेड़छाड़ की गई है, यह बिल्कुल झूठ है
टीआरएस सांसद के कविता – लोगों ने टीआरएस को वोट दिया है, जो कांग्रेस दावा कर रही है वह झूठ है.
K Kavitha, TRS MP: The losing party always says the EVMs have been tampered with, this is absolutely false. Even the CEC in a press meeting yesterday said that it is not possible to tamper EVMs. People have given victory to TRS, what Congress is claiming is false. pic.twitter.com/tKsvrVdZ0u
— ANI (@ANI) December 11, 2018