भले ही कांग्रेस ने 3 राज्यों में चुनाव जीतकर अपनी सरकार बनाने की तैयारी में है, लेकिन वहीं इस शपथ ग्रहण को ग्रहण लग गया है. दरअसल, कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगे में दोषी करार देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है.
UPDATE:
‘ये विडंबना है कि ये आया उस दिन है कि जब सिख समाज जिस दूसरे नेता को दोषी मानता है, कांग्रेस उसे मुख्यमंत्री की शपथ दिला रही है.’ -अरुण जेटली
सिख समाज कमलनाथ को भी मानता है दोषी –अरुण जेटली
वहीं इसके बाद दिल्ली में कमलनाथ के खिलाफ सड़कों पर सिख समुदाय प्रदर्शन कर रहा है और उनकी मांग है कि कमलनाथ को मध्य प्रदेश का सीएम नहीं बनाया जाए.
Justice for the victims of 1984 was buried by the Congress – the NDA restored fairness and accountability.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) December 17, 2018
Sajjan Kumar’s conviction by the Delhi High Court is a delayed vindication of Justice. The Congress and the Gandhi family legacy will continue to pay for the sins of 1984 riots.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) December 17, 2018