पीएम मोदी पहुंचे मुंबई, शिवसेना ने किया बहिष्कार

मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे के आसपास विशेष विमान से मुंबई विमानतल पर पहुंचे. यहां उनका महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राव साहेब दानवे, शिक्षामंत्री विनोद तावड़े, मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर मंत्री राम शिंदे, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार सहित कई मंत्रियों ने जोरदार स्वागत किया है.

यहां पीएम लगभग 41 हजार करोड़ रुपये की आवासीय एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. यहां मोदी पुणे में प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास भी करेंगे. वहीं पीएम मोदी मंगलवार रात को पुणे से दिल्ली वापस आ जाएंगे. शिवसेना पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का बॉयकट करेगी. शिवसेना ने ऐलान किया है कि वो मोदी के इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश से आया संदेश, 2019 तक कांग्रेस चलेगी सॉफ्ट हिंदुत्व वाली राह पर

ये है मोदी का कार्यक्रम

मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचेंगे और उसके बाद राजभव में एक किताब टाइमलेस लक्ष्मण का विमोचन करेंगे. वहीं इसके बाद ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग पांच और दहीसर मीरा भयंटर मेट्रो रेलमार्ग नौ का मोदी शिलान्यास करेंगे. साथ ही नवी मंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से 89,771 किफायती आवासों का निर्माण किया जाना है.

पुणे में शिलान्यास

पीएम मोदी पुणे भी जाएंगे. जहां वो हिंजेवाड़ी और शिवाजीनगर के बीच प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास करेंगे. हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर के बीच की मेट्रो लाइन की लंबाई 23 किलोमीटर होगी, जिसकी अनुमानित लागत 8,313 करोड़ रुपये हैं. वहीं ठाणे भिवंडी कल्याण मेट्रो रेलमार्ग पांच की अनुमानित लागत 8,416 करोड़ रुपये है. इस मार्ग पर 17 स्टेशन होंगे और ये 24.9 किलोमीटर लंबा रेलमार्ग होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles