जम्मू-कश्मीर में 22 साल बाद राष्ट्रपति शासन हुआ लागू, राज्यपाल शासन खत्म
जम्मू-कश्मीर में 6 महीने का राज्यपाल शासन पूरा होने के बाद बुधवार को रात से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. बुधवार को जारी सरकारी आदेश में ये कहा गया कि अब जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा रहा है. दरअसल, यहां महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में गठबंधन सरकार से जून में भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक संकट बना हुआ है.
22 साल बाद राष्ट्रपति शासन
जम्मू-कश्मीर में वैसे तो 6 महीने बाद राज्यपाल शासन के बाद राष्ट्रपति शासन लागू हुआ है, लेकिन सही मायनों में देखा जाए तो राष्ट्रपति शासन 22 साल बाद लागू हुआ है. इससे पहले साल 1990 से अक्टूबर 1996 तक जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन रहा था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक अधिघोषणा पर हस्ताक्षर कर वहां केंद्रीय शासन का मार्ग प्रशस्त कर दिया.
अधिकार अब संसद के पास
वहीं अब जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के साथ ही बुधवार से सभी विधायी और वित्तीय अधिकार संसद के पास चले गए. राज्यपाल को राज्य में किसी भी बड़े नीतिगत फैसले के लिए पहले केंद्र से अनुमति लेनी होगी. अपनी मर्जी से वो कोई भी बड़ा फैसला नहीं ले पाएंगे.