कुशवाहा की महागठबंधन में हुई एंट्री, बिहार में सीटों का फॉर्मूला तय

बिहार की राजनीति मौजूदा समय में करवटें बदल रही है. जहां कुशवाहा की एंट्री महागठबंधन में हो गई है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष हाल ही में बीजेपी की अगुवाई वाले NDA से अलग हो गई थे.

महागठबंधन में शामिल होने पर उप्रेंद कुशवाहा ने कहा कि,’हमने कहा था कि हमारे पास बहुत से विक्लप थे जिसमें से यूपीए एक था. राहुल गांधी और लालू यादव की  की तरफ से जो उदारता दिखाई गई. इस गठबंधन में शामिल होने का वो भी एक कारण था. इसलिए मैंने महागठबंधन के साथ आया हूॅं. लेकिन में बिहार की जनता के लिए महागठबंधन के लिए आया हूॅं.’

वहीं सीटों के फॉर्मूला भी लगभग तैयार नजर आ रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी बातें शाम तक साफ हो जाएंगी. उप्रेंद्र कुशवाहा जी देश का अच्चा चाहते हैं. यही कारण है कि इसलिए हमने उन्हें बुलाया है. क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. अब तो LJP भी खुश नहीं है.

कुशवाहा हो सकते हैं शामिल

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी जोश में है. वहीं एनडीए से अलग हो चुके पू्र्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन के साथ आ सकते हैं. दरअसल, आज बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव और HAM नेता जीतन राम मांझी दिल्ली में कांग्रेस के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा ले सकते हैं, जिसमें उम्मीद है कि कुशवाहा भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IRCTC SCAM: लालू-राबड़ी-तेजस्वी को मिली जमानत

सीटों का फॉर्मूला लगभग तय

बिहार में महागठबंधन का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. इस महागठबंधन में उपेंद्र कुशावाहा की एंट्री भी लगभग तय मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 8 से 12, राजद को 18 से 20, RLSP को 4 से 5, HAM को 1 से 2, CPM-CPI को 1 सीट और शरद यादव की लोजद को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

Previous articleकांग्रेस का नया दांव, गहलोत सरकार ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज़ा किया माफ
Next articleजम्मू-कश्मीर में 22 साल बाद राष्ट्रपति शासन हुआ लागू, राज्यपाल शासन खत्म