महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली टी-20 विश्व कप खिताब जीता था. इसके बाद धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद विश्व कप 2011 में जीता था.
इसके साथ ही धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमाया था. उनकी कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते हैं और 2009 में पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल किया था.
हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉंम के अनुसार कपिल देव ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘धोनी भारत के महानतम खिलाड़ी हैं. उन्होंने 90 टेस्ट खेले और फिर एक दिन कह दिया कि अब युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए. धोनी ने ऐसा किया और इसके लिए उन्हें सलाम किया जाना चाहिए. वह देश को हमेशा खुद से ऊपर रखते हैं. इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए.’ कपिल देव ने उस वक्त का जिक्र किया जब धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी थी और विराट कोहली को कप्तान बनाया गया था.
धोनी अब तक 93 टी-20 खेल चुके हैं. वह 80 पारियों में 40 बार नाबाद रहते हुए 37 की औसत से 1487 रन बना चुके हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में धोनी ने अब तक 281 पारियों में 50.11 की औसत से 10173 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी 144 टेस्ट पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बना चुके हैं.
Tags- kapil dev, ms dhoni, greatest cricketer, virat kohli ,wicket keeper ms dhoni ,rajsatta express, satta express