VIDEO: केजरीवाल ने मोदी को हराने का बताया नया फॉर्मूला, कहा- मत देना कांग्रेस को वोट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में वोट न देने की अपील की. साथ ही उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस को वोट न देने की सलाह देते भी नजर आए. दरअसल, रविवार को मटियाला विधानसभा की कच्ची कॉलोनियों में सीवर लाइन का उद्घाटन करने अरविंत केजरीवाल पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये बात कही.

क्या कहा केजरीवाल ने

रविवार को केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘तीन महीने बाद चुनाव हैं. वोट डालने जाओ तो ध्यान से वोट डालना. पूरा देश आज मोदी सरकार को हराना चाहता है, लेकिन ऐसा मत कर देना कि आधे लोग अपना वोट कांग्रेस को दे आओ. ऐसा किया तो मोदी फिर जीत जाएगा. अपने वोट बंटने मत देना, सभी लोग झाडू पर ही मुहर लगाना.’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार सीलिंग करवा रही है. बीजेपी चाहे तो 24 घंटे में सीलिंग रुक सकती है, लेकिन बीजेपी वाले कानून पास नहीं कर रहे हैं. मोदी जी कह रहे हैं कि दिल्लीवालों को वोट नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के घर पर जुटेंगे महागठबंधन के नेता, सीटों के बंटवारे पर होगा फैसला!

आप-कांग्रेस के जुड़ने की अटकलें खारिज

वहीं माना ये जा रहा है कि केजरीवाल ने एनडीए के खिलाफ बने महागठबंधन में आम आदमी पार्टी के जुड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है. साथ ही कुछ समय से आप आम आदमी पार्टी के कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भी चर्चा बनी हुई थी. माना जा रहा था कि दिल्ली में आप और कांग्रेस का वोट बैंक लगभग एक ही है. ऐसे में अगर दोनों साथ आते हैं तो दोनों पार्टियों के नुकसान की आशंका जताई जा रही थी, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलना तय था.

ये भी पढ़ें: राफेल को लेकर संसद में आज भी हंगामे के आसार, बीजेपी सांसद करेंगे प्रदर्शन

बीजेपी पर हमला, गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

केजरीवाल ने जहां मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, तो वहीं अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि मैं बहुत रोया इनके सामने, लेकिन मोदी सरकार ने मेट्रो का किराया कम नहीं किया. बीजेपी को लगता है कि वो लोकसभा में हार रही है. इसलिए दिल्ली में 30 लाख नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए गए. मुंबई से लेकर गुजरात तक बीजेपी वालों ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को मारकर भगा दिया था, ठीक उसी तरह दिल्ली में बीजेपी वाले बदला ले रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि कच्ची कॉलोनियों में सीवर डालने का काम पूरा हो रहा है. पिछले साढ़े 3 साल में आप पार्टी ने 400 कॉलोनी में पानी और सीवर लाइन पहुंचा दी. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली के किसी इलाके में 1 घंटे से ज्यादा बिजली जाएगी तो 50 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से मुआवजा बिजली कंपनी को देना होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles