राफेल को लेकर संसद में आज भी हंगामे के आसार, बीजेपी सांसद करेंगे प्रदर्शन

संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को फिर से राफेल डील पर हंगामे के आसार हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया है. वहीं केरल में बीजेपी के राज्यसभा सांसद वी. मुरलीधरण के घर हमले के विरोध में संसद परिसर में गांधूी मूर्ति पर सभी बीजेपी के सांसद प्रदर्शन करेंगे. साथ ही संसद में राफेल के मुद्दे को लेकर फिर से आज हंगामा हो सकता है.

नागारिकता संशोधन विधेयक पर भी हंगामे के आसार

जहां सोमवार को राफेल डील के मुद्दे पर संसद में हंगामा हो सकता है, तो वहीं लोकसभा में नागिरकता संशोधन विधेयक पेश हो सकता है. हालांकि, इस विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति यानि जेपीसी की अंतिम रिपोर्ट में कम से कम चार विपक्षी दलों की सहमति नहीं है और इस समिति में उनके प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट में अपना विरोध दर्ज कराया है. ऐसे में आज लोकसभा में इस विधेयक को लेकर भी हंगामा होने के आसार बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री ने सार्वजनिक किए दस्तावेज, फिर मांगा राहुल का इस्तीफा

राहुल-सीतारमण का एक दूसरे पर वार

वहीं इससे पहले रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब आप झूठ बोलते हो तो उसे ढकने के लिये आपको और ज्यादा झूठ बोलने पड़ते हैं. रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री के राफेल झूठ को सही ठहराते हुए हुए संसद में झूठ बोला है. कल, रक्षामंत्री को एचएएल को एक लाख करोड़ रुपए के अनुबंध देने से संबंधित दस्तावेज संसद में रखने चाहिए अन्यथा पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं इसके बाद निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट का पलटवार करते हुए सबूत दिया और कहा कि अब राहुल या तो माफी मांगे या फिर इस्तीफा दें.

Previous articleदीपिका पादुकोण के बर्थडे पर अचानक से सर्वर हुआ डाउन, फैंस भी रह गए दंग
Next articleतेजस्वी के घर पर जुटेंगे महागठबंधन के नेता, सीटों के बंटवारे पर होगा फैसला!