अमेरिका- कैब ड्राइवर ने की 6 लोगों की हत्या , कहा शैतान कर रहा था कंट्रोल
आज कल के समय में हम कोई ना कोई ऐसी घटना सुनते रहते हैं. जिनमें से कुछ घटनाएं ऐसी भी होती हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं, कि आखिर ये कैसे हो सकता है तो आपको बता दें कि एक ऐसी ही घटना के बारे में जो आपको एक बार के लिए सोचने पर मजबूर कर देगा।
ऊबर ड्राइवर ने की 6 लोगों की हत्या
आपको बता दें कि एक ऊबर कैब ड्राइवर ने कोर्ट में 6 लोगों की हत्या कर दी थी और उस कैब ड्राइवर ने हत्या करने का आरोप स्वीकार भी किया है और इस जर्म के लिए ड्राइवर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है. दरअसल ड्राइवर ने तीन जगहों पर कुल आठ लोगों पर गोली चलाई थी जिनमें दो लोग बच गए.
बता दें कि ये मामला अमेरिका के मिशिगन का है जहां एक ऊबर कैब ड्राइवर ने 6 लोगों की हत्या कर दी और जब पुलिस मे जब ड्राइवर सो पूछताछ की तो उसने कहा कि कोई भूत ऐप के जरिए उसे कंट्रोल कर रहा था और मर्डर करने का आदेश भी दिया. जैसन डैल्टन नाम के 48 साल के ड्राइवर ने सोमवार को अमेरिका की एक अदालत में सुनवाई के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया.
कैब ड्राइवर ने फरवरी 2016 में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग, एक रेस्त्रां और एक कार डिलरशिप के पास उसने लोगों पर हमला किया था. इनमें 4 महिलाएं, एक पुरुष और एक 17 साल के टीनेजर की मौत हो गई थी और एक बार कोर्ट की सुनवाई के दौरान जब एक पीड़ित अपना पक्ष रख रहा था, ड्राइवर चिल्लाने लगा था. इसके बाद अधिकारी उसे घटीसटकर कोर्ट से बाहर ले गए थे.गोली लगने से 15 साल से एब्बी कोफ बुरी तरह घायल हो गए थे. उनका सिर फ्रैक्चर हो गया था. बाद में प्लास्टिक प्लेट लगाकर उन्हें बचाया गया।