पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कल एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ है. सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगाकर ‘सबके साथ सबके विकास’ के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया. वहीं मोदी बोले कि आरक्षण पर गुमराह किया जा रहा है.
वहीं इसके बाद पीएम मोदी आगरा गए. इसके साथ ही उन्होंने आगरा से बीजेपी के चुनाव अभियान का यूपी में शंखनाद किया. पीएम मोदी ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं प्रशासनिक सूत्रों ने सूचना दी है कि रैली के दौरान 4 हजार पुलिसकर्मी, 10 आईपीएस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियों को तैनात किया गया था.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज सोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। लाइव देखें https://t.co/vpP0MInUi4 पर। #ModiInMaharashtra pic.twitter.com/coCvDr645u
— BJP (@BJP4India) January 9, 2019
ये था पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 3:15 बजे कर्नाटक के बीदर से आगरा पहुंचें, जिसके बाद उन्होंने यहां शहर में एक रैली को संबोधित किया. वहीं इसके अलावा पीएम मोदी ने सोलापुर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. सोलापुर में मोदी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 1811.33 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखीं, जिसके तहत 30 हजार मकान मुहैया कराए जाने की योजना है. बीजेपी के स्थानीय नेताओं को कोठी बाजार मैदान में होने वाली इस रैली में लाखों समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है. पूरे शहर में पार्टी द्वारा पीएम के होर्डिंग लगवाए गए हैं.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 3.30 बजे आगरा, उत्तर प्रदेश में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास एवं जनसभा को संबोधित करेंगें। लाइव देखें https://t.co/vpP0MInUi4 पर। pic.twitter.com/FpXSWql7On
— BJP (@BJP4India) January 9, 2019