राहुल ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- कई रोमांचक चीजें हैं जो कांग्रेस कर सकती है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकेत दिए हैं कि वो उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रे को कम आंकना गलत और एक बहुत बड़ी भूल होगी. दरअसल, राहुल गांधी 11 जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जा रहे हैं. वहीं उन्होंने ‘गल्फ न्यूज’ से यूपी में पार्टी की रणनीति को लेकर बातचीत की.

कांग्रेस की रणनीति यूपी को लेकर काफी पावरफुल

अपने इंटरव्यू में राहुल ने इशारों ही इशारों में कहा कि कांग्रेस यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि ‘कई रोमांचक चीजें हैं जो यूपी में कांग्रेस कर सकती है. कांग्रेस की रणनीति यूपी को लेकर काफी पावरफुल हैं. लिहाजा हमें उत्तर प्रदेश में अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और हम लोगों को चौंका देंगे.’ राहुल ने कहा कि हम विपक्ष को एकसाथ लाने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सवर्ण आरक्षण: संशोधन बिल लोकसभा से पास, आज राज्यसभा में होगा पेश

मोदी की हार सुनिश्चित करेंगे

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने मीडिया में कुछ बयान सुने हैं, लेकिन हम साथ काम करके मोदी की हार सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि यूपी में कांग्रेस को कम आंकना बहुत बड़ी भूल होगी. राहूल ने कहा हमारा पहला लक्ष्य पीएम मोदी को हराना है. जहां हम मजबूत हैं, ऐसे कई राज्य हैं. हम भजापा को सीधी टक्कर देंगे. वहीं कई राज्य ऐसे हैं जहां हम गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे. राहुल ने कहा कि तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में गठबंधन की संभावनाएं हैं. यहां गठबंधन का फॉर्मूला तैयार करने पर काम चल रहा है.

Previous articleSC: 5 जजों की संविधान पीठ का गठन, 10 जनवरी को अयोध्या मामले पर सुनवाई
Next articleसोलापुर में गरजे पीएम मोदी, कहा- आरक्षण पर भ्रम फैलाने वालों को लोकसभा में मिला करारा जवाब