सपा-बसपा कल करेंगे साझा प्रेस कॉन्फेंस, गठबंधन का होगा ऐलान
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश का किला कौन फतह करेगा इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी शनिवार को अपने गठबंधन का ऐलान कर सकती हैं. कल दोपहर 12 बजे दोनों पार्टियां साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव और मायावती यूपी में सीटों के बंटवारे के साथ ही गठबंधन की घोषणा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकते हैं.
ये है सीटों का फॉर्मूला
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी को 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 71 सीटें मिली थी. ऐसे में अखिलेश यादव और मायावती के बीच घंटों तक चली बैठक के बाद सीटों का फॉर्मूला तय हुआ. बताया जा रहा है कि सपा औरबसपा 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं राष्ट्रीय लोक दल के लिए 2 सीटें छोड़ी जा सकती है.
कांग्रेस गठबंधन से बाहर!
प्रेस कॉन्फ्रेस के लिए मीडिया को जो आमंत्रण मिला है, उसमें दोनों पार्टियों अखिलेश और मायावती का नाम है. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के निमंत्रण में दोनों पार्टियों के महासचिवों के हस्ताक्षर हैं, लेकिन कांग्रेस का इसमें कोई जिक्र नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस इस गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी. वहीं माना जा रहा है कि महज 2 सीटें अमेठी और रायबरेली राहुल और सोनिया के लिए छोड़ी जा सकती हैं.