दुबई से भरी राहुल गांधी ने हुंकार, बताया भारत में हैं ये 3 बड़ी समस्याएं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार से अपनी दो दिवसीय यूएई की यात्रा पर हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राहुल गांधी ने 25 हजार लोगों को संबोधित किया. राहुल ने कहा ‘संयुक्त अरब अमीरात में हम सहिष्णुता का वर्ष मना रहे हैं, जबकि भारत में असहिष्णुता के साढ़े चार साल हो गए हैं. आज भारत में, मेरे प्यारे देश को विभाजित किया जा रहा है. मैं चाहता हूं कि एनआरआई लोग इसे सुनें. यह राजनीतिक लाभ के लिए विभाजित किया जा रहा है. ये धर्म, जाति गरीब और अमीर को विभाजित किया जा रहा है.’

राहुल ने बताई भारत में 3 बड़ी समस्याएं, पहली बेरोजगारी

राहुल गांधी ने दुबई में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस समय 3 बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है. उन्होंने कहा पहली समस्या है बेरोजगारी. रोजगार की समस्या से लाखों युवा जुझ रहे हैं और इसका कारण है जीएसटी और नोटबंदी. नोटबंदी करने से भारत में लाखों लोगों का रोजगार छिन गया. वहीं इसके बाद जीएसटी लागू कर दिया गया था, जिससे बहुत से लोग बर्बाद हो गए. उन्होंने कहा फ्रंट फुट पर हम रोजगार को रखना चाहते हैं. प्रोडक्शन बढ़ाकर बेरोजगारी की समस्या से चीन ने छुटकारा पा लिया है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गरजे अमित शाह, यूपी में 73 के बाद 74 सीटें जीतेंगे, 72 नहीं

दूसरी बड़ी समस्या देश के किसान मुश्किल में

वहीं राहुल ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी समस्या बताई देश के किसान मुश्किल में हैं. उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष कर रहा है, लेकिन उसे अपना भविष्य दिखाई नहीं दे रहा है. हमें एक और हरित क्रांति की जरूरत है, जिससे कि किसानों की हालत सुधारी जा सके. साथ ही राहुल ने कहा कि नी टेक्नॉलजी की खेती मे जरूरत है. किसान कितनी समस्याओं से जूझ रहे हैं. अगर भारत का किसान सफल होगा तो भारत सफल होगा.

तीसरी समस्या, देश में असहिष्णुता का माहौल

उन्होंने कहा कि भारत की तीसरी समस्या है कि देश में असहिष्णुता का माहौल है. क्या आप ऐसे भारत की कल्पना कर सकते हैं जहां माना जाता हो कि एक ही विचार सही है और बाकी गलत. राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘संयुक्त अरब अमीरात में हम सहिष्णुता का वर्ष मना रहे हैं, जबकि भारत में असहिष्णुता के साढ़े चार साल हो गए हैं. आज भारत में, मेरे प्यारे देश को विभाजित किया जा रहा है. मैं चाहता हूं कि NRI लोग इसे सुनें. यह राजनीतिक लाभ के लिए विभाजित किया जा रहा है. ये धर्म, जाति पर विभाजित किया जा रहा है. गरीब और अमीर को विभाजित किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा पहला काम हमें ये करना है. हर एक भारतीय पूरी दुनिया में जिम्मेदार है. हमें भारत को फिर से एक साथ लाना होगा. हमें फिर से एक होना होगा. भारत को विभाजित नहीं किया जा सकता है. हम एक दूसरे से लड़ रहे हैं, एक दूसरे को गाली दे रहे हैं. समझ में नहीं आता है ऐसा क्यों हो रहा है.

ये भी पढ़ें: यूपी में बुआ-बबुआ का महागठबंधन पक्का, आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान

घोषणा पत्र में शामिल होगी ये नई चीज

राहुल ने कहा कि कांग्रेस 2019 के चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर रही है. हमने सैम पित्रोदा से कहा है कि यूएई, अबूधाबी, अमेरिका और जहां भी एनआरआई रहेत हैं, उनसे बात करके जाने कि उन्हें क्या चाहिए. हमने उसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे. साथ ही राहुल ने कहा कि कांग्रेस के 2019 के घोषणा पत्र में नए भारत की झलक होगी, जिसमें आपकी आवाज सुनी जाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles