सिक्किम सरकार ने राज्य को दिया तोहफा, हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

सिक्किम सरकार अपने राज्य के लोगों के लिए एक सौगात लेकर आई है और एक ऐसी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने शनिवार को एक परिवार एक नौकरी योजना की शुरुआत की है.

अब हर परिवार में होगी एक सरकारी नौकरी

जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जाएगा, जिसके परिवार में किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं है. इसके साथ ही सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कृषि क्षेत्र के लोगों के लोन माफी की घोषणा भी की है.

11,772 लोगों को मिले जॉब लेटर

बता दें कि सिक्किम के मुख्यमंत्री चामलिंग ने पलजोर स्टेडियम में आयोजित रोजगार मेला-2019 के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया था. इसके तहत उन्होंने राज्य के 32 विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो लोगों को खुद अस्थायी नियुक्ति पत्र भी दिया. वहीं इस दौरान कुल 11,772 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए. बता दें कि चामलिंग आजाद भारत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले शख्स हैं.

ये भी पढे़ं- Birthday special- क्यों ऑटोरिक्शा चलाने के लिए मजबूर हो गए थे अभिनेता इमरान

सभी होंगे लाभार्थी स्थायी कर्मचारी

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इसी योजना के तहत 20 हजार युवाओं को अस्थाई नौकरी देने का ऐलान किया था और अब उम्मीदवारों को अप्वॉइन्टमेंट लेटर दिया गया है. मुख्यमंत्री चामलिंग ने कहा कि बहुत जल्द दूसरे परिवार के सद्स्यों को भी दस्तावेज जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि इन अस्थायी नियुक्तियों को अगले पांच साल में नियमित कर दिया जाएगा और सभी लाभार्थी स्थायी कर्मचारी बन जाएंगे.

इन पदों के लिए हो रही हैं नियुक्ति

जानकारी के मुताबिक राज्य में 12 सरकारी विभागों के ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए लोगों को रिक्रूट किया जा रहा है. इन पदों में गार्ड, माली, अस्पतालों में वार्ड अटेंडेंट, ग्राम पुलिस ग्राड समेत 26 अलग अलग पद शामिल है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles