Birthday special- क्यों ऑटोरिक्शा चलाने के लिए मजबूर हो गए थे अभिनेता इमरान

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में आज सबसे खास मुकाम पाने वाले अभिनेता कई मुसीबतों से निकल इस मुकाम तक पहुंचे हैं. हर अभिनेता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है.

लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं अभिनेता इमरान खान के बारे में खास. इससे पहले बताते चलें कि इमरान आज अपना 36 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं.

प्रेगनेंसी में लगातार योगा क्लास ले रही हैं ‘अनीता भाभी’, वीडियो हुआ वायरल

बताते चलें कि कि अभिनेता इमरान बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के भतीजे हैं. इमरान खान का जन्म 13 जनवरी 1983 को अमेरिका में हुआ. बता दें कि इमरान के पिता हिन्दू और माता मुस्लिम है. इमरान के जन्म के डेढ़ साल बाद ही इनके माता पिता कानूनी तौर पर अलग हो गए थे.
आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके इमरान ने बालकलाकार के रूप में काम शुरू कर दिया था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जाने तू या जाने नासे की. शायद ही आप ये नहीं जानते होंगे की कई फिल्मों और गानों में भी इमरान अपनी आवाज दे चुके हैं. इन्होंने फिल्म बिजली की मटरू का मंदोलामें गुलजार द्वारा लिखे हुए गीत को खुद गाया है.

Birthday special- इस तरह रातों-रात ऋतिक रोशन बन गए थे बॉलीवुड सुपरस्टार

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म का प्रमोशन खास इमरान ने ऑटोरिक्शा पर किया था. इसी के साथ बताते चलें कि इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से 2011 में शादी की, इनकी एक बेटी इमारा खान भी है.
Previous articleSP-BSP गठबंधन के बाद कांग्रेस में मंथन, बना सकती है ये रणनीति
Next articleएक बार फिर तीन तलाक अध्यादेश पर लगी राष्ट्रपति की मुहर