जेएनयू देशद्रोह मामला: चार्जशीट दाखिल, कन्हैया कुमार समेत 10 नाम शामिल

देश की जानी-मानी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत 10 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस में आज आरोप पत्र दाखिल करेगी.

यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में इन लोगों पर आरोपपत्र दाखिल किया गया है. इस मामले में 2016 में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार भी किया गया था.

Opinion Poll: प्रधानमंत्री की रेस में नरेंद्र मोदी लोगों की पहली पसंद, नहीं कोई आसपास

क्या है चार्जशीट में

बता दें कि चार्जशीट में कहा जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में 7 कश्मीरी छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे. इसमें कहा गया है कि उमर खालिद इस सभी आरोपियों के संपर्क में था और उसे कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में भी बुलाया गया था. उमर खालिद के खिलाफ धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज किया गया है.

मुकदमा दर्ज 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, गवाहों के बयानों के बाद देशद्रोह का ये मामला दर्ज किया गया है. वहीं. इनके अलावा 36 लोग ऐसे थे, जिन्हें जांच के दायरे में रखा गया था. इनमें यूनिवर्सिटी के छात्र और सुरक्षाकर्मी शामिल थे, हालांकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. वहीं आरोपी छात्रों पर IPC की धारा 124A, 147, 149 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

फिर हनी ट्रैप का शिकार हुआ भारतीय जवान, पाकिस्तान को लीक की खुफिया जानकारी

सांसद डी राजा की बेटी अपराजिता भी शामिल 

आरोप पत्र में 36 आरोपियों में छात्र संघ की नेता शेहला रशीद और सीपीआई सांसद डी राजा की बेटी अपराजिता राजा का भी नाम भी शामिल है. वहीं कन्हैया कुमार पर देशद्रोही नारे लगाने वालों का समर्थन करने का आरोप है.

ये है मामला 

आपको बता दें कि साल 2016 में संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु को फांसी लटकाने के विरोध में कैंम्पस में देश विरोधी नारे लगाए गए थे और एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. इस संबंध में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आरोप माना गया था और इनकी गिरफ्तारी भी की गई थी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles