क्या सपा नेता आजमं खां ने बसपा की जगह बीजेपी को वोट करने की अपील की?

इन दिनों समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. जिसमें वो सपा-बसपा के गठबंधन से नाराज, बीजेपी को वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

आजम खां का वीडियो वायरल

फेसबुक के प्रधान सेवक नाम के एक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसपे लिखा गया है कि “बुआ-बबुआ की जोड़ी पसंद नहीं आई आज़म ख़ान को, अपने वोटर्स से बोले BJP को वोट करो.”
गौरतलब है कि रविवार को ये वीडियो अपलोड किया गया था जिसको हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं. ये वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हॉट्सऐप और ट्विटर पर भी धड़ाधड़ शेयर हो रहा है.

योगी आदित्यानाथ के पास है ये मैजिक मंत्र, लोकसभा चुनावों में हो सकता है इस्तेमाल

ट्वीट कर एक शख्स ने लिखा कि “बुआ की गोद में बैठने से चाचाजान नाराज़ हुए, आज़म ख़ान बोले मोदी को सीधे वोट दो”. सैकड़ों लोग उनके इस ट्वीट को शेयर कर चुके हैं.

क्या है वीडियो की सच्चाई ?

वीडियो की पड़ताल हुई तो ये सारे दावे गलत साबित हुए. दरअसल ये वीडियो हाल ही में हुए गठबंधन के बाद का नहीं है.

तो वीडियो कब का है?

रिसर्च करने पर सामने आया कि ये वीडियो 23 फरवरी 2017 का है जो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भी ग़लत संदर्भों के साथ वायरल हुआ था. समाजवादी पार्टी के ‘फ़ायरब्रांड’ नेता कहे जाने वाले आज़म ख़ान ने ये बयान उत्तरप्रदेश के फ़ैज़ाबाद में आयोजित एक चुनावी जनसभा में दिया था.

मायावती से मिले तेजस्वी यादव, कहा-लालू जी ने बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके इसीलिए जेल में है

दरअसल, ये बात उस वक्त की है जब सपा-बसपा अलग अलग चुनाव लड़ रहे थे और आजम खां प्रचार करने पहुंचे थे. आजम खां अयोध्या विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रहे तेज नारायण पांडे (पवन पांडे) के लिए वोट मांगने प्रचार करने पहुंचे थे. उस वक्त बसपा के प्रत्याशी मोहम्मद बज़्मी सिद्दकी थे.

क्या था आजम खां का बयान

गौरतलब है कि 2017 में उस वक्त आज़म ख़ान अपने हेलीकॉप्टर से फ़ैज़ाबाद में उतरे तो उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाक़ों में कई जगह बसपा के पोस्टर और झंडे लगे देखे जिसे देखकर वो नाराज़ हो गए और मंच पर जाकर कहा कि आप लोगों को शर्म नहीं आती. किस मुँह से मुख़ालफ़त करते हो? अब बसपा की हिमायत करोगे. इसके बाद उन्होंने अयोध्या के स्थानीय मुसलमानों से कहा था कि उन्होंने बाबरी मस्जिद आंदोलन में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था, जिसके लिए उन पर तरह-तरह के आरोप लगते रहे हैं, इसलिए लोगों को उनका साथ देना चाहिए.

अखिलेश से मुलाकात के बाद तेजस्वी बोले-.यूपी-बिहार से बीजेपी का सफाया तय

इसके बाद तंज कसते हुए आज़म ख़ान ने कहा था, “बसपा को वोट कर रहे हो, तो सीधे बीजेपी को ही वोट कर दो. वो कुछ अच्छा सोचेंगे आपके बारे में. एक मस्जिद ही तो गई, दो-चार और दे दो.”
इस तरह मीडिया पड़ताल में ये वीडियो फेक न्यूज साबित हुई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles