अखिलेश से मुलाकात के बाद तेजस्वी बोले-.यूपी-बिहार से बीजेपी का सफाया तय

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी ने सोमवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की. इससे पहले तेजस्वी यादव ने रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से भी मुलाकात की थी.

सपा-बसपा का गठबंधन लालू की कल्पना थी

सोमवार सुबह अखिलेश यादव से बीतचीत करने के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता की. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल है, आज देश में नौजवान बेरोजगार है.

योगी आदित्यानाथ के पास है ये मैजिक मंत्र, लोकसभा चुनावों में हो सकता है इस्तेमाल

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने जो कल्पना की थी, वह अब जाकर साकार हुई है, हमने अखिलेश और मायावती जी को बधाई दी है. जो अंग्रेजों के गुलाम रहे वो आज देश की सत्ता पर काबिज हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि संघ के एजेंडे पर आज संविधान से छेड़छाड़ हो रही है. उन्होंने कहा कि यूपी-बिहार से बीजेपी का सफाया तय है.
दरअसल, आम चुनावों के मद्देनजर यूपी, बिहार को बेहद अहम माना जाता है और दिल्ली का चुनावी रास्ता इन्हीं दो राज्यों से होकर निकलता है. दो मुख्य प्रदेशों के विपक्षी नेताओं का यूं मुलाकात करना एक नए समीकरण को हवा दे रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80, बिहार की 40 और झारखंड की करीब 14 सीटें अगर बीजेपी को मात देती हैं तो वह ऑटोमेटिक ही 100 सीटों से कम पर पहुंच जाएगी.

मायावती से मिले तेजस्वी यादव, कहा-लालू जी ने बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके इसीलिए जेल में है

अखिलेश का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव का गठबंधन की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि  आज देश में हर वर्ग दुखी है चाहे वो किसान हो, नौजवान हो या व्यापारी. उन्होंने बीजेपी पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी का संदेश देते हैं, वो कहते हैं कि ठोक दो, मुख्यमंत्री सांप-छछूंदर की भाषा का उपयोग करते हैं.
अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ को भी जवाब दिया, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार थोड़ी जा रही है कि हम नाक रगड़ें, जिनकी सरकार जा रही है वो लोग नाक रगड़ें.
खैर, ये चुनावी मुलाकात बहुत कुछ कहती है, देखना होगा कि इस मुलाकात के समीकरण क्या बनते हैं?
Previous articleयोगी आदित्यानाथ के पास है ये मैजिक मंत्र, लोकसभा चुनावों में हो सकता है इस्तेमाल
Next articleक्या सपा नेता आजमं खां ने बसपा की जगह बीजेपी को वोट करने की अपील की?