ISIS ने जारी किया ऑडियो टेप, कुंभ में केमिकल अटैक का अलर्ट
कुंभ मेले की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन इस आस्था के मेले में केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर हमले का अलर्ट जारी किया गया है. ISIS ने एक ऑडियो टेप जारी किया है, जिसमें कुंभ के मेले में दहशत फैलाने की बात कही गई है. जारी टेप में धमकी दी गई है कि इस बार वो न कोई धमाका करेगा, न ही गोलियां बरसाएगा. इस बार वो गंगा के पानी हो ही जहरीला बना देगा.
टीम तैनात
वहीं खतरे को भंपाते हुए कुंभ मेले में एनडीआरएफ की उस टीम की तैनाती की गई है, जिसका इस्तेमाल पहली बार देश में हो रहा है. दरअसल, एनडीआरएफ की केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूकिल्यर स्पेशलिस्ट टीम यानि कि सीबीआरएन टीम अब श्रद्धालुओं के साथ कुंभ किनारे मौजूद हैं. ऐसे में किसी ने हवा में जहर घोलने की कोशिश की तो इसकी जानकारी टीम को मिल जाएगी.
किया गया मॉक ड्रिल
अलर्ट को ध्यान में रखकर गंगा किनारे बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सुरक्षा को जांचा गया कि अगर आतंकियों ने हमला किया तो कैसे निपटेंगे. ऐसे में अब सीबीआरएन टीम की नजर हवा और पानी पर भी होगी. गौरतलब, है कि प्रयागराज में शुरू हुए कुंभ मेले में लाखों देशी-विदेशी मेहमान पहुंच रहे हैं. ऐसे में मेहमानों की सुरक्षा पहले है.