हिन्दी फिल्म जगत में जब भी कोई फिल्म किसी ऐतिहासिक चीज या किसी महान ज्ञानी के जीवन से जुड़ी हो तो उसको लेकर कोई-ना-कोई विवाद सामने आ ही जाता है.
जैसे कि दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत जो 25 जनवरी 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, उसको लेकर भी बड़ा विवाद किया गया था. जी हां, फिल्म के विरोध में पूरी तरह करणी सेना उतर गई थी. लेकिन अब दीपिका के बाद करणी सेना कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के पीछे पड़ गए हैं. लेकिन इस विरोध पर कंगना रनौत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें- फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है इमरान हाशमी की फिल्म ‘Why cheat india’
कंगना का करणी सेना को जवाब
कंगना रनौत ने कहा कि मणिकर्णिका फिल्म को सेंसरबोर्ड द्वारा पास कर दिया जा चुका है, इसके बाद भी करणी सेना लगातार विरोध कर रही है और हर रोज बयानबाजी कर रही है. अगर उन्होंने ये सब बंद नहीं किया तो मैं भी राजपूत हूं, फिल्म में अड़चनें डाली तो बर्बाद कर दूंगी.
मणिकर्णिका के विरोध में करणी सेना
बता दें कि करणी सेना फिल्म‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ के विरोध पर भी उतर आएं हैं. बताते चलें कि करणी सेना ने गुरुवार के दिन इस फिल्म का विरोध प्रर्दशन किया था.
क्यों हो रहा है विरोध?
इसका मुख्य कारण ये है कि फिल्म में उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के ब्रिटिश अफसर संग रिलेशन को लेकर नाराजगी जाहिर की है. वहीं उन्होंने ये दावा भी किया है कि फिल्म में रानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को एक गाने पर डांस करते हुए भी दिखाया गया है,जो कि सभ्यता के खिलाफ है.जिसका वो जमकर विरोध करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिल गेट्स ने की मोदी की आयुष्मान भारत योजना की तारीफ
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह शेखावत ने एक खास बातचीत के दौरान बताया कि वह हर बार फिल्ममेकर्स द्वारा किसी खास सीन कोऐसे कैसे खुलेआम पेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब कंगना रनौत की फिल्म को इसका अंजाम भी भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि CBFC की क्लीयरेंस का कोई मतलब नहीं है, पहले ये फिल्म उनको दिखाई जानी चाहिए ताकि इतिहासकार फिल्म को देखकर तय कर सकें कि फिल्म में कितने फैक्ट्स रियल हैं.