बिल गेट्स ने की मोदी की आयुष्मान भारत योजना की तारीफ

दुनिया के सबसे अमीर शख्स रह चुके और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को-फाउंडर बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की तारीफ में ट्वीट किया.

गुरुवार को बिल गेट्स ने योजना के तहत 100 की उपलब्धियों को लेकर मोदी की ट्विटर पर तारीफ की और फिर नरेंद्र मोदी ने भी बिल गेट्स का शुक्रिया अदा किया.

बिल गेट्स का ट्वीट

बिल गेट्स ने ट्वीट किया कि भारतीय सरकार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के पहले 100 दिन पूरे होने पर बधाई. ये बहुत खुशी की बात है कि अबतक यह कार्यक्रम कितने ज्यादा लोगों तक पहुंचा है. अपने ट्वीट उन्होंने प्राइम मिनिस्टर ऑफिस को भी टैग किया.

ये भी पढ़ें- पत्रकार छत्रपति की बेटी का बयान, पिता का अधूरा सपना करुंगी पूरा

उनके ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट जारी किया और लिखा कि बिल गेट्स प्रशंसा करने के लिए आपका धन्यवाद. योजना के पहले 100 दिन अच्छे रहे. आयुष्मान योजना का लक्ष्य गरीबों को गुणवत्ता वाली किफायती स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना था. आने वाले दिनों में भी बड़ी संख्या में लोगों को इससे लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- 10% आरक्षण को डीएमके ने बताया संविधान के खिलाफ, HC में दायर की याचिका

बता दें कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत शुरुआती 100 दिनों में करीब 6 लाख 85 हजार लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिला है. इस योजना को पिछले साल सितंबर में शुरु किया गया था. इस बीमा योजना का लक्ष्य दूसरे और तीसरे स्तर पर इलाज के वास्ते पांच लाख रुपये प्रति परिवार सालाना स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है. इस योजना से करीब 10 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचेगा.

Previous articleफैंस को खूब एंटरटेन कर रही है इमरान हाशमी की फिल्म ‘Why cheat india’
Next articleकंगना का करणी सेना को जवाब, कहा- राजपूत हूं फिल्म में अड़चन डाली तो बर्बाद कर दूंगी