चंद्रग्रहण पर इन राशियों पर पड़ेगा बुरा असर, जरुर करें ये उपाय
सभी जानते हैं कि आज साल 2019 का पहला चंद्रग्रहण लग चुका है, जो 10.11 बजे से शुरू हो चुका है.बता दें कि यह ग्रहण कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र में लगा है. बता दें कि इस बार यह ग्रहण भारत में नहीं लगेगा, यह ग्रहण दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य महासागर में दिखाई देगा. आज हम आपको इस ग्रहण 12 राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं कि उन्हे क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
इस ग्रहण पर मेष राशि के जातकों की मां का स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं क्योंकि ये चंद्र ग्रहण इस राशि के चतुर्थ भाव में होगा. ये लोग ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें.
वृष राशि के जातकों के तीसरे भाव में इस ग्रहण के होने से भाई-बहनों के साथ झगड़े हो सकते हैं, इस राशि के जातकों को इससे बचने के लिए सफेद चीजों का दान करें.
मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में दूसरे भाव पर यह ग्रहण होगा जिसके कारण बेवजह कलह का कारण बन सकता है. ये लोग कच्चे दूध से रुद्राभिषेक करें.
कर्क राशि के जातको को इस ग्रहण के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है. इसलिए चंद्रमा के मंत्र का जाप करें ‘ॐ सोम सोमाय नमः’.
सिंह राशि के जातको का इस ग्रहण से अत्याधिक खर्च होगा जिससे आप परेशान होंगे. इसलिए इन लोगों को बीमार लोगों को दवाई दान करनी चाहिए.
कन्या राशि के जातकों के 11वें घर में ये ग्रहण होगा. इसके कारण इनके हर काम में देरी होगी. जिसके लिए इन्हे शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए.
तुला राशि के जातकों के 10वें भाग में इस ग्रहण के होने से करियर में आपकों बदलाव देखने को मिलेगा. आपको भी सफेद चीजों का दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि के जातकों के 9वें भाव में इस ग्रहण के होने से आपके पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इसलिए ये लोग योग और पूजा पाठ का सहारा लें.
धनु राशि के जातकों के 8वें भाव में ग्रहण होने से ससुराल वालों से आपकी थोड़ी अनबन हो सकती है. दुर्घटना भी हो सकती है. इसलिएपंचाक्षरी मंत्र ॐ नमः शिवाय का 11 माला जाप करें.
मकर राशि के जातकों के 7वें भाव में ग्रहण के होने से पति-पत्नि के रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. विवादों में पड़ सकते हैं. इसलिए ये लोग शिव शंकर परिवार की पूजा करें और शिवाष्टक का पाठ करें.
कुंभ राशि के जातकों के 6वें भाव में ग्रहण के होने से कई बीमारियों से आप घिर सकते हैं. आपके शत्रु भी लोग बन सकते हैं. इसलिए ये लोग शिवलिंग पर दाएं हाथ से शहद चढ़ाएं और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
मीन राशि के जातकों के 5वें भाव में ग्रहण के होने से संतान की सेहत पर बुरा असर होगा. साथ ही घर में झगड़े भी हो सकते हैं. इसलिए ये लोग भगवान शिव शंकर की पूजा करें और अपने घर की उत्तर पूरब दिशा को हमेशा साफ रखें.