Birthday special- इन फिल्मों में अपने धमाकेदार किरदार से सुशांत सिंह राजपूत बने बॉलीवुड स्टार

हिन्दी सिनेमा जगत में आज के दौर में पहचान बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. आज हम आपको बताएंगे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में खास बातें. जिन्होंने एक बैकग्राउंड डांसर के रुप में शुरुआत कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार का खिताब पाया. तो आइए आज सुशांत के 33 वें जन्मदिन पर आपको बताते हैं इनकी उन फिल्मों के बारे में जिससे इन्हें दुनिया भर में अलग पहचान मिली.

1) काई पो चे

सुशांत के लिए फिल्म काई पो चे इनका कामयाबी की तरफ सबसे बड़ा कदम रहा. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही धमाल मचा दी. फिल्म में सुशांत के किरदार ईशान भट्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

ये भी पढ़ें- 15वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए तैयार वाराणसी, ये होंगे मुख्य अतिथि

2) शुद्ध देसी रोमांस

इसके अलावा इनकी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में इन्होंने रघु राम का किरदार निभाया था. फिल्म में परिणिती चोपड़ा और वाणी कपूर संग इनकी लव केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया.

3) पीके

फिल्म पीके ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसमें सुशांत भले ही एक छोटे किरदार में नजर आए पर इन्होंने फिल्म में सरफराज नाम का किरदार निभा सबका दिल जीत लिया था.

ये भी पढ़ें- Oxfarm Report: भारत में 9 अमीरों के पास 50% लोगों से ज्यादा संपत्ति

4) डिटेक्टिव ब्योमकेश

फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश में सुशांत एक अलग किरदार में नजर आए. इन्होंने फिल्म में डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी का सुलझा हुआ किरदार निभाकर सबको अपने अभिनय का कायल कर दिया.

5) एम एस धोनी

फिल्म एम एस धोनी में भी सुशांत ने अपने क्रिकेटर एम एस धोनी के किरदार में सबको बेहद प्रभावित किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.

Previous articleचंद्रग्रहण पर इन राशियों पर पड़ेगा बुरा असर, जरुर करें ये उपाय
Next articleआज से दिल्ली में लग रहा है रोजगार मेला, ऐसे पाएं अपनी मनपसंद नौकरी