आज से दिल्ली में लग रहा है रोजगार मेला, ऐसे पाएं अपनी मनपसंद नौकरी

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए आज एक बेहतरीन मौका है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जॉब फेयर यानि रोजगार मेले का आयोजन किया है. ये मेला दो दिन तक चलेगा.

अरविंद केजरीवाल सरकार ने रविवार को बताया कि इन जब फेयर में तकरीबन 76 कंपनियां भाग लेने जा रही हैं और युवाओं को 12500 से अधिक जॉब्स ऑफर की जाएंगी. दिल्ली सरकार को ओर से छठी बार इस विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.

कहां लगेगा नौकरी मेला

आपको बता दें कि ये मेला केंद्रीय दिल्ली में स्थित त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे तक आप इस मेले में जा सकते हैं और अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते हैं. सोमवार और मंगलवार इन दो दिनों तक ये मेला चलेगा.

ये भी पढ़ें: आज चंद्रग्रहण के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, होंगे बहुत से नुकसान

ऐसे करें रजिस्टर

दो दिवसीय मेले में कपंनियां योग्यतानुसार कैंडिडेट्स का चयन करेगी. अगर आप इसे मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं तो दिल्ली सरकार की रोजगार मेले की वेबसाइट ने www.jobfair.delhi.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रविवार को दिल्‍ली सरकार के रोजगार निदेशालय द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार निजी कंपनियां उसके लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड के जरिए अपने द्वारा की जा रही जॉब की पेशकश की जानकारी दे सकती हैं. बता दें कि पिछले साल भी नवंबर में इस जॉब फेयर का आयोजन किया गया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles