Tuesday, April 1, 2025

ये शानदार फिल्में सुभाष चंद्र बोस की आजादी के जज्बे को बखूबी दर्शाती हैं

हमारे भारत देश की आन बान और शान पर मर मिटने वाले बहुत योद्धा, वीर हुए हैं. जिन्होंने भारत मां की आजादी के लिए अपनी जान तक दाव पर लगा दी. आज भी उनकी कुरबानी को भूलाया नहीं जा सकता. इन्हीं में से एक थे महान स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सुभाष चंद्र बोस.

बता दें कि सुभाष चंद्र ने हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में विशेष भूमिका निभाई थी. जिनके बलिदान को कभी नहीं भूला जा सकता. बताते चलें कि आज ही के दिन 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में बोस का जन्म हुआ. हमारी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में सुभाष चंद्र के जीवन पर कई फिल्में बनाई गई जो इनके देश भक्ति के जज्बे को दर्शाती हैं.

  • ‘सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगॉटेन हीरो’

इनके जीवन पर पहली बायोपिक श्याम बेनेगल ने ‘सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगॉटेन हीरो’ बनाई. फिल्म में बोस की भूमिका सचिन खेडेकर ने निभाई थी, जो फैंस को बेहद पसंद आई.

  • सुभाष चंद्र बोस: द‍ि मिस्ट्री

इसके बाद इन पर दूसरी फिल्म सुभाष चंद्र बोस: द‍ि मिस्ट्री बनाई गई. जिसमें उनकी मौत और जीवन के कई गहरे राज को दर्शकों के सामने उजागर करने की कोशिश की गई.

  • ‘वेब सीरीज बोस : डेड/ अलाइव’

इसके अलावा राजकुमार राव ने भी ‘वेब सीरीज बोस : डेड/ अलाइव’ में सुभाष चंद्र की शानदार भूमिका निभाई. फिल्म को लेकर दिए एक खास इंटरव्यू में राजकुमार राव ने भी कहा था कि ये फिल्म मेरे जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles