फुटबॉल, कबड्डी के बाद अब IPL की इस टीम पर है बच्चन परिवार की नजर

जल्द ही IPL के नए सीजन की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी हिस्सेदारी को बेचने की घोषणा कर दी है. खबरें आ रही हैं इस टीम पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार की नजर है और बच्चन फैमिली ने इस टीम की हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है.

बच्चन परिवार की राजस्थान रॉयल्स पर नजर-

रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चन फैमिली ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई दी थी लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एबी कॉर्प के सीईओ रमेश पुलकप्पा ने खबर की पुष्टि की कि अभिषेक बच्चन लंदन में मनोज बदाले से मिले हैं जो कि राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक हैं.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की पहले हिस्सेदारी बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति कारोबारी राज कुंद्रा के पास थी लेकिन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में फंसने के कारण टीम की हिस्सेदारी छोड़नी पड़ी थी. उसके बाद ही राजस्थान रॉयल्स में किसी सेलिब्रिटी की हिस्सेदारी नहीं थी.

बॉलीवुड और IPL-

बताते चलें कि बॉलीवुड और क्रिकेट का पुराना नाता रहा है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की हिस्सेदारी की शाहरुख खान और जूही चावला के पास है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीती जिंटा है. वहीं, अगर बच्चन परिवार की बात करें तो आईपीएल से पहले उनकी हिस्सेदारी दूसरे स्पोर्ट्स लीग में है. बच्चन परिवार से पास प्रो कबड्डी लीग का पहला खिताब जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स का मलिकाना हक है और वहीं इंडियन सुपर लीग में चन्नईयन FC में भी उनकी हिस्सेदारी है.

Previous articleबॉलीवुड के इन स्टार्स के साथ था बाल ठाकरे का गहरा रिश्ता
Next articleये शानदार फिल्में सुभाष चंद्र बोस की आजादी के जज्बे को बखूबी दर्शाती हैं