अभी हाल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले की मंशा से आए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये आतंकी दिल्ली के इंडिया गेट, राजघाट, लाजपत नगर मार्केट, पालिका बाजार और राजपथ पर ग्रेनेड से हमले की साजिश कर रहे थे.
स्पेशल सेल के अधिकारियों के अनुसार आतंकियों से जो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं वह बहुत शक्तिशाली हैं और आतंकी ग्रेनेड व हथियार जम्मू कश्मीर से लेकर आए थे.
ये भी पढ़ें- जमीन आवंटन मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर CBI का छापा
स्पेशल सेल के अधिकारियों के गिरफ्तार करने के बाद आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि वह नंवबर, 2018 में दिल्ली आए थे और हिलाल अहमद ने एयर टिकटों का इंतजाम किया था. अब्दुल लातिफ ने बताया कि उसने इंडिया गेट, राजपथ और राजघाट आदि वीआईपी जगहों की रेकी की थी. बाद में उसने धार्मिक और भीड़भाड़ वाली जगहों आदि की फोटो हैंडलर अबू मौज को व्हाट्सऐप पर भेजी थीं. अब्दुल लातिफ करीब एक वर्ष पहले जैश ए मोहम्मद में शामिल हुआ था जिसके बाद अबू मौज ने उसे श्रीनगर व आसपास के इलाकों में ग्रेनेड से आतंकी हमला करने का आदेश दिया था और जम्मू कश्मीर में सफल आतंकी हमलों को देखते हुए हैंडलर ने उसे दिल्ली में आतंकी हमले का आदेश दिया था.
आपको बता दें कि गिरफ्तार आतंकी अब्दुल लातिफ और हिलाल अहमद बट का हैंडलर पाकिस्तान अबू मौज उर्फ अबू बकर है और अबू मौज ने ही अब्दुल लातिफ को ग्रेनेड से जम्मू कश्मीर में पुलिस व सेना और दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले करने के आदेश दिए थे.