हरियाणा की जींद में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की और कांग्रेस को यहां हार का सामना करना पड़ा. जीत का परचम लहराते हुए जींद विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने 12 हजार 235 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. वहीं दूसरे स्थान पर जननायक जनता पार्टी और तीसरे स्थान पर रही कांग्रेस पार्टी.
बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी को कुल 50 हजार 556 वोट मिले और जेजेपी के दिग्विजय चौटाला ने कमबैक करते हुए 37 हजार 631 वोट हासिल किए और वहीं कांग्रेस नेता रणजीप सुरजेवाला 22 हजार 740 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा वहीं आईएनएलडी को केवल 3454 मत ही हासिल हुए.
कांग्रेस ने स्वीकार की हार-
कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अपनी हार को स्वीकार किया और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सीएम मनोहरलाल खट्टर और कृष्णा मिड्ढा जी जींद के लोगों का सपना पूरा करेंगे. मुझे मेरी पार्टी ने एक जिम्मेदारी दी थी जिसको मैंने पूरी क्षमता के साथ पूरा किया.
वहीं, जीत के बाद मिड्ढा ने कहा कि हमारी पार्टी को सपोर्ट करने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा. इस चुनाव में हमारे सामने बड़े नेता भी थे, लेकिन हमने उन्हें भी हरा दिया. हम प्रधानमंत्री के द्वारा लॉन्च की गई योजनाओं को लोगों के बीच ले जाने का काम करेंगे.
खट्टर का बयान-
बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस जीत से साबित होता है कि बीजेपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. उपचुनाव में हुई ये जीत, आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए एक संकेत है कि जनता विकास की राजनीति के साथ हैं. ये समाज को बांटने की राजनीति करने वालों को एक करारा जवाब है.
दिग्विजय चौटाला का ईवीएम पर हमला-
दूसरे नंबर पर जीत हासिल करने वाले जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मैं बीजेपी को बधाई देता हूं. हमें ईवीएम में कई खामियां मिलीं, इस मामले को पहले पार्टी मीटिंग में उठाया जाएगा और फिर हम मीडिया में बात को लेकर आएंगे.
आपको बता दें कि जींद में आईएनएलडी से दो बार विधायक रहे हरि चंद मिड्ढा के निधन के कारण उपचुनाव कराए गए हैं बीजेपी ने दिवंगत हरि चंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को अपने टिकट पर मैदान में उतारा तो कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला इस चुनावी मैदान में उतरे. वहीं जेजेपी पार्टी से अजय चौटाला के छोटे बेटे दिग्विजय चौटाला उम्मीदवार बने.
राजस्थान में कांग्रेस ने मारी बाजी-
आपो बता दें कि जहां जींद में बीजेपी ने जंग जीती तो वहीं राजस्थान के रामगढ़ में कांग्रेस ने बाजी मारी. कांग्रेस प्रत्याशी शाफिया जुबैर खां को 83 हजार 311 वोट हासिल हुए और उन्होंने 12,228 वोटों से प्रतिद्विंदियों को पछाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे.