प्रयागराजः राम मंदिर निर्माण को लेकर आज साधु-संत करेंगे के ‘मन की बात’
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आज विश्व हिंदू परिषद कुंभ में गंगा पूजन करेगा. विहिप के पदाधिकारी और साधु-संत संगम के एरावत गेट के पास हवन पूजन करेंगे. जहां वो मंदिर निर्माण का संकल्प लेंगे.
विहिप और आरएसएस द्वारा मंदिर मुद्दे पर बैकफुट पर चले जाने से नाराज साधु-संत आज संगम किनारे मन की बात करेंगे. साधु-संतों का ये कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से होगा.
इससे पहले शंकराचार्य के परम धर्मसंसद के बाद शुक्रवार को प्रयागराज में विहिप की धर्मसंसद से भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की किसी तारीख का ऐलान नहीं हुआ. इसी को देखते हुए साधु-संत राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा करेंगे और विचार विमर्श कर आगे की क्या रणनीति होगी उस पर मन की बात संतों के बीच रखेंगे.
वीएचपी की धर्मसंसद में हंगामा
प्रयागराज के कुंभ में विश्व हिंदू परिषद का धर्मसंसद शुक्रवार को समाप्त हो गया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर प्रस्ताव तो पढ़ा गया लेकिन उससे पहले संत मुनियों के प्रवचन के दौरान ही भक्तों को एक तबका भड़क उठा. सवाल सिर्फ एक है कि राम मंदिर निर्माण कब होगा. वीएचपी धर्मसंसद के प्रस्ताव में राम मंदिर निर्माण के लिए कोई ठोस नीति और तारीख नहीं दिखी. लेकिन संघ प्रमुख ने इशारों में ही सही मोदी सरकार को सावधान जरूर किया.