प्रयागराज में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, जल पुलिस ने हादसे से किया इंकार

प्रयागराज में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. संगम में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की एक नाव नदी में पलट गई. इसमें 12 लोग सवार थे.

जल पुलिस ने किया इंकार

सीओ जल पुलिस द्वारा बताया गया कि संगम नोज़ पर नाँव खड़ी थी जिससे श्रधालुगण स्नान करने आये थे.  एक महिला श्रधालु एक नाव से दूसरी नाँव पर जाते समय फिसल कर गिर गयी. उन्हें निकालने के लिये बाक़ी श्रधालुगण भी नाव से हड़बड़ी में उतरे जिससे नाँव एक ओर पलट गयी. पीएसी एवं जल पुलिस द्वारा तत्काल नाँव को सीधा किया गया एवं सकुशल सभी श्रधालुओं को स्नान कराया गया. उस स्थान पर घुटने भर पानी था. किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है.

Previous articleप्रयागराजः राम मंदिर निर्माण को लेकर आज साधु-संत करेंगे के ‘मन की बात’
Next articleगुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका, उंझा से विधायक आशा बेन पटेल ने दिया इस्तीफा