एक बार फिर से भारत ने विदेशी मैदान पर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 35 से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली.
सीरीज के आखिरी मैच में युजवेंद्र चहल ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए. भारत की ओर से मैच में सबसे ज्यादा अंबाती रायडू ने 90 रन बनाए. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इसी के साथ ऑलराउंडर विजय शंकर और हार्दिक पंड्या ने 45-45 रन की पारी खेली. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 253 रन का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड टीम 217 रन पर ऑलआउट हो गई.
52 साल बाद किया कमाल
भारत 52 साल से न्यूजीलैंड का दौरा कर रहा है, लेकिन इससे पहले वह कभी भी किसी भी फॉर्मेट में एक सीरीज में चार मैच नहीं जीत पाया था. लेकिन वेलिंगटन में भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर 52 साल में पहली बार किसी सीरीज के चार मैच जीते हैं. इससे पहले भारत ने 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-1 से टेस्य सीरीज जीती थी.