पटना रैली: कांग्रेस सत्ता में आई तो सभी किसानों का कर्ज होगा माफ, डालेंगे गरीबों के खाते में पैसे- राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में रैली को संबोधित किया. करीब तीन दशक में गांधी मैदान में कांग्रेस की यह पहली सार्वजनिक सभा है. रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कई बड़े पार्टी नेता पहुंचे.

इनके अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव , शरद यादव और जीतनराम मांझी को इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. कांग्रेस बिहार के महागठबंधन का हिस्सा है. इस महागठबंधन में राजद, रालोसपा, एचएएम भी हैं. राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद बिहार में उनकी यह पहली जनसभा है.

क्या कहा राहुल गांधी ने रैली में

कांग्रेस सत्ता में आई तो हम देशभर के गरीब लोगों को न्यूनतम आय देंगे. हमारे सत्ता में आने के बाद देश के हर युवक के खाते में हम पैसे डालेंगे, नरेंद्र मोदी सरकार की तरह हम झूठ नहीं बोलते- राहुल गांधी

लालूजी और तेजस्वी के साथ मिलकर कांग्रेस फ्रंटफुट पर खेलेगी, बैक फुट पर नहीं खेलेगी- राहुल गांधी

आपने मौका दिया तो आरजेडी, मांझी, कुशवाह और कांग्रेस का गठबंधन ही काम करके दिखा देगी.- राहुल गांधी

दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आई तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हमने जो किया वो हम पूरे देश में करेंगे.- राहुल गांधी

केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा- राहुल गांधी

पहले मोदी जी रैली में पूछते थे, अच्छे दिन तो जनता कहती थी कि आने वाले हैं. लेकिन आज उनकी रैली में लोग चिल्लाते हैं ‘चौकीदार चोर है’- राहुल गांधी

हिंदुस्तान का किसान सरकार से हाथ जोड़कर कहता है कि हमारा कर्जा माफ कर दो. लेकिन जेटली जी ने कहा कि हमारी नीति नहीं है कर्जा माफ करने की. आप जितना चाहे चिल्लाओ, हम कर्जा नहीं माफ नहीं करेंगे.- राहुल गांधी

मोदी जी विदेश जाते हैं, अमेरिका जाते हैं तो वहां चोरी करते हैं. फ्रांस में जाते हैं तो वहां चोरी करवाते हैं. नरेंद्र मोदी जी सूट पहनते हैं और नेताओं को जाकर गले लगाते हैं.- राहुल गांधी

हमनें किसानों का कर्जा माफ किया, क्योंकि हमारा वादा नरेंद्र मोदी वाला वादा नहीं था, खोखला वादा नहीं था. दो दिनों के अंदर कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया.- राहुल गांधी

पीएम मोदी ने किसानों से कहा कि आप खेती मत करिए लाइन में लग जाइए. गरीबों से कहते हैं कि काम मत करिए लाइन में लग जाइए. मोदी जी ने आपका पैसा लेकर अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया- राहुल गांधी

एक परिवार को 17 रुपए देकर किसानों का अपमान किया है. बिजनेसमैन के लिए भाजपा सरकार ने करोड़ो रुपये बहा दिए, लेकिन किसानों के लिए एक रूपये खर्च नहीं किया- राहुल गांधी

आपकी जेब से पैसा निकालते हैं और नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या की जेब में डाल दिया गया.- राहुल गांधी

रात में मोदीजी टीवी पर आते हैं और कहते हैं कि 500 और 1000 रुपये के नोट अच्छे नहीं लगता. काला धन खत्म करना है. मुझे 2000 रुपए का नोट चाहिए. आपको बैंक के सामने लाइन में खड़ा कर दिया.- राहुल गांधी

Previous articleभारत ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, 4-1 से जीती सीरीज
Next articleपार्टी में जो नेता 75 की उम्र पार कर चुके हैं उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं: अमित शाह