लखनऊ। सपा के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर को धमकी देने का केस चलेगा.
लखनऊ के सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में पुलिस की फाइनल रिपोर्ट खारिज कर दी है. फाइनल रिपोर्ट के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने प्रतिवेदन दिया था. उन्होंने कहा था कि मुलायम सिंह ने पुलिस को बयान में माना है कि आवाज उनकी ही है. जो फोन कॉल रिकॉर्डिंग है, उसे लेकर भी विवाद नहीं है.
अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट से कहा कि मामले की जांच करने वाले पुलिस अफसर ने मुलायम का रसूख देखते हुए फाइनल रिपोर्ट लगाई है. अमिताभ की इस दलील को कोर्ट ने मानते हुए फाइनल रिपोर्ट खारिज कर दी.
यह मामला 10 जुलाई 2015 का है. इस मामले में तत्कालीन सपा सरकार के दौरान केस दर्ज नहीं हो रहा था. जिसके बाद अमिताभ ठाकुर मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर भी बैठे थे. बाद में कोर्ट के आदेश पर हजरतगंज थाने में धमकी देने का केस दर्ज हुआ था.