Whatsapp vs Telegram: जानें कौन सा ऐप है बेहतर

सोशल मीडिया पर चेटिंग के तमाम प्लेटफार्म्स हैं, मगर भारत में whatsapp सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला चेटिंग एप हैं, शायद ही कोई स्मार्ट फोन यूज़र ऐसा हो जिसके फोन में whatsaap ना हो। लेकिन पर्सनल डेटा को लेकर Whats app की विश्वसनीयता को लेकर तमाम तरह कि बातें उठ रही हैं। कहा तो ये भी जाने लगा है कि whatsapp कॉल्सरिकार्ड नहीं हो सकतीं ये भी एक मिथ है।

इस तरह कि चर्चाओं के बीच रशियन एप टेलीग्राम इधर कुछ वक़्त से लोगों के दिलों में जगह बना रहा है, फिलहाल टेलीग्राम आम लोगों में इतना प्रचलित नहीं है, लेकिन हाई प्रोफाइल लोग जैसे बिजनेसमैन, नेता, मीडिया पर्सन्स whats app से टेलीग्रामपर शिफ्ट हो रहे हैं। टेलीग्राम एप में बहुत से ऐसे फीचर है जिसके सामने Whats app कही नही टिकता, चलिए आज टेलीग्राम के उन फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

सीक्रेट चैट : – टेलीग्राम में एक सीक्रेट चैट नाम का फीचर हैं जिसमें आपकी चैट एकदम सीक्रेट रहती हैं, यानि किसी से हुआ मेसेजेस का आदान-प्रदान खुद बा खुद डिलीट हो जाता है। ऑटोमेटिक डिलीशन एक्टिवेट करने आपको सीक्रेटचैट सेक्शन में जाकर टाइमिंग सेट करनी है, टाइमिंग से मतलब ये कि आप कितने सेकेंड्स या कितने मिनट बाद मेसेज डिलीट करवाना पसंद करेंगे।

सुपरग्रुप:- टेलीग्राम में आप करीबन 2 लाख लोगों तक का ग्रुप बना सकते है. जबकि whats app में सिर्फ 246 लोगों तक का ग्रुप ही बना सकते है साथ ही ग्रुप के एडमिन अपने मेमबर्स को आसानी से सर्च कर सकते है, इस एप में एक नया फीचर और एड कर दिया है जिससे आप अपनी मर्जी से नए एडमिन को चुन सकते है।

पासवर्ड:- टेलीग्राम में आप इसका अलग पासवर्ड लगा सकते है। मतलब अगर किसी ने आपके फोन का पासवर्ड हासिल करके स्क्रीन ओपन भी कर ली, तब भी वो टेलीग्राम ओपन नहीं कर पायेगा।

मल्टिपल डिवाइस:- टेलीग्राम को आप कई डिवाइसेज़ में यूज़ कर सकते है जैसे कि अगर आप इसको अपने फोन में यूज़ कर रहे हैं तो आप साथ ही साथ इसे इसे अपने लेपटॉप, टैब , मॉनिटर मे एक साथ यूज़ कर सकते है।

एन्क्रिप्शन:- दूसरे मैसेज एप में एन्क्रिप्शन के 2 लेयर होते है वही टेलीग्राम में एन्क्रिप्शन के 3 लेयर होते है जो इसे दूसरे एप के कम्पेरिज़न ज्यादा सिक्योर होते है। इसके अलावा इसमें ऐसे बहुत से फीचर है, जो इसको दूसरे मैसेज एप से बेहतर बनाते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles