पाकिस्तान में जैश सरगना मसूद अजहर के दो भाईयों समेत 44 आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से बढ़े वैश्विक दबाव के चलते पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. पाक ने जैश सरगना मसूद अजहर के दो भाईयों समेत 44 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री शहरयार अफ्रीदी ने आज कहा कि मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ और हम्माद अजहर समेत 44 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि शहरयार ने यह दावा किया कि ये गिरफ्तारियां किसी ​भी दबाव में नहीं की गई हैं.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहरयार ने दावा किया कि पाकिस्तान सरकार का ये एक्शन किसी बाहरी दबाव में नहीं है. ये कार्रवाई सभी प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ की गई है. बता दें कि मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ और हम्माद अजहर की गिरफ्तारी को भले ही पाकिस्तान भारत का दबाव मानने से इनकार करे, लेकिन ये जगजाहिर है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों पर एक्शन लेने का चौतरफा दबाव पड़ रहा है.

बता दें कि मुफ़्ती अब्दुल रऊफ़ ने ही मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए IC-814 विमान अपहरण किया था. भारत ने अभी डोजियर में इसका नाम दिया था. मुफ्ती अब्दुर रऊफ बहावलपुर में जैश के मदरसे का इंचार्ज है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles