नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग का नतीजा बताया है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीके हरिप्रसाद का ये बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर सकता है.
बीके हरिप्रसाद ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर हमला करते हुए पूछा, ‘रविशंकर को यह साफ करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच पुलवामा आतंकी हमले को लेकर क्या मैच फिक्सिंग थी. उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘पुलवामा अटैक के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम मोदी और इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी.’
इससे पहले सीनियर कांग्रेस लीडर दिग्विजय सिंह ने सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बता दिया था. उनके इस विवाद के चलते भी कांग्रेस को हमले झेलने पड़े थे. खासतौर पर सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह के बयान के चलते पार्टी को तीखी आलोचना झेलनी पड़ी थी.