जम्मू बस स्टैंड धमाके के पीछे हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ, आतंकी गिरफ्तार

जम्मू: जम्मू के बस स्टैंड पर बस में हुए आतंकी हमले में हमले में कम से कम 32 लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई. इस हमले के पीछे आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ था. इस बात का खुलासा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया है. पुलिस ने बताया कि बस में ग्रेनेड हमला करने वाले यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कहने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू में बस स्टैंड पर खड़ी एक बस पर ग्रेनेड फेंका गया था, जिसके बाद एक बड़ा धमाका हुआ. इस हमले में एक की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हो गए. एक घायल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. यह धमाका सुबह करीब 12.30 बजे हुआ था, घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP एमके सिन्हा ने पुष्टि की थी कि ये हमला ग्रेनेड से किया गया था.
इसके बाद शाम को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुलासा किया कि बस में ग्रेनेड हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमले के बाद आरोपी घटनास्थल से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसको दबोच लिया. आरोपी की पहचान यासिर भट्ट के रूप में हुई है. वह आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा है. उसने हिज्बुल कमांडर के कहने पर बस पर ग्रेनेड हमला किया था.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सत्यपाल मलिक ने इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा भी की है.
Previous articleहाथी और साइकिल को “हाथ” की पड़ गई जरूरत
Next articleकांग्रेस लीडर बीके हरिप्रसाद का विवादित बयान, बोले- मोदी-इमरान की मैच फिक्सिंग से हुआ पुलवामा हमला