ग्रेटर नोएडा में बोले पीएम- हर भ्रष्ट को मोदी से कष्ट, अब एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जा रहे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन ऑफ मेट्रो और ग्रेटर नोएडा स्थित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान शामिल है. इसके अलावा मोदी ने खुर्जा और बक्सर पावर प्लांट का भी शिलान्यास किया.

इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पुरानी सरकारों को आड़े हाथों लिया. जिस कोयला खान आवंटन में कांग्रेस सरकार ने घोटाले किए उसको भाजपा सरकार ने पारदर्शी बनाया. आवंटन में करोड़ों का घोटाला हुआ था उसी कोयला खान आवंटन को भाजपा सरकार ने पारदर्शी बनाया. मैं किसी को घोटाले नहीं करने दूंगा और घोटाले करने वाले को मैं छोडूंगा भी नहीं.

ये पुराना भारत नहीं है

मोदी ने कहा कि याद करिए, साल 2010 में पुणे में एक बेकरी में बम धमाका हुआ, उसी साल वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर बम धमाका हुआ. साल 2011 में मुंबई में फिर आतंकी हमला हुआ. ओपेरा हाउस, जावेरी बाजार, दादर में बम फटे. दिल्ली हाईकोर्ट के सामने भी बम फटा. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को समझ में आ गया है कि ये पुराना भारत नहीं है. देश के वीर जवान उन्हें जवाब दे रहे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक के तौर पर सतर्क रहकर हमे भी अपना दायित्व निभाना है.

वीरों ने आतंकियों को घर में घुस के मारा

मोदी ने कहा कि उरी के बाद हमसे सबूत मांग रहे थे. पुलवामा हमला हुआ तो भारत के वीरों ने जो काम किया ऐसा काम दशकों तक नहीं हुआ. हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुस के मारा है. भारत कभी नहीं भूल सकता कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने आतंकी हमला किया था. सारे सबूत पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं की तरफ जा रहे थे, लेकिन भारत ने क्या किया, पाकिस्तान को कैसे जवाब दिया? खबरें तो ये भी हैं कि उस समय भी हमारी वायुसेना ने कहा था कि हमें खुली छूट दीजिए, लेकिन हमारे सुरक्षाबलों को छूट नहीं दी गई. मुंबई हमले के वक्त सेना का खून गर्म हो रहा था, दिल्ली में ठंडे बिस्तर में पड़ा था.

हर भ्रष्ट को मोदी से कष्ट है

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में लेने-देने वाली संस्कृति पर पूरी सख्ती के साथ निपटा जा रहा है और योजनाओं को संपूर्णता के साथ, सामान्य मानवी के हित में बनाया जा रहा है. इसी कारण हर भ्रष्ट को मोदी से कष्ट है और वो आज इस चौकीदार को गाली देने के कॉम्पटीशन में जुटे हैं.

काशी में कुछ लोगों ने मंदिर पर कब्जा कर लिया था

मोदी ने कहा कि हमारे गौरवशाली देश के इतिहास में, जिसने सैकड़ो वर्ष तक गुलामी का कालखंड देखा, हमारी प्रचीन विरासत को नष्ट होते देखा है। इसके अध्ययन में आर्कोलोजी का बहुत महत्व है. वाराणसी में काशी विश्वनाथ के अगल-बगल जब मकान तोड़ रहे थे, तो मंदिर निकलने लगे. लोगों ने मंदिरों को घर बना दिया था. अपना बेडरूम बना दिया था. इनमें से 40 मंदिर कई सौ साल पहले के हैं. काशी विश्वनाथ में भोले बाबा के 40 से ज्यादा मंदिरों को लोग दबोच के बैठे थे. अब इन मंदिरों को सहेजा जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा की पहचान विकास की परियोजनाओं से

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप यहां मोदी-मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है. कभी नोएडा की पहचान सरकारी धन की लूट, अथॉरिटी और टेंडर में होने वाले नए नए खेल और जमीन घोटालों की वजह से बनी खबरों के कारण होती थी. आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पहचान विकास की परियोजनाओं से है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles