नई दिल्ली: इन दिनों जिनेवा में कारों का मेला लगा हुआ है. दुनियाभर से यहां अलग-अलग कार कंपनियां अपने फ्यूचर मॉडल्स पेश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि जिनेवा इंटरनैशनल मोटर शो 2019 में पेश की जा रहीं कारें नायाब हैं. फीचर्स के मामले में इनका कोई मुकाबला नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि यहां अबतक कौन-कौन सी पेश की गईं हैं और इनके फीचर्स कैसे हैं…
Engler F.F Superquad
इस शानदार कार को जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया है. इस कार की टॉप स्पीड 347 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह कार 2.5 सेकंड में 0-99.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. हालांकि, अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
New Aston Martin Valkyrie
दमदार फीचर्स वाली इस कार को भी जिनेवा मोटर शो 2019 में डिस्प्ले किया गया है. 89वें जिनेवा इंटरनैशनल मोटर शो में इस कार ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है.
New Skoda Kamiq
नई स्कोडा कैमिक को भी जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश किया गया है. इंडियन मार्केट में नई Skoda Kamiq का मुकाबला Hyundai Creta, Kia SP2i और निसान किक्स से होगा.
Ginetta Akula
यह शानदार कार जिनेवा मोटर शो में आई है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है. इसकी ऑन रोड कीमत करीब 3.4 लाख पौंड है. यह केवल 20 कारें बनेंगी.