Friday, April 4, 2025

स्मृति ईरानी का प्रियंका गांधी पर हमला, करप्शन का फैमिली पैक लेने वाले लैंड डील का सच बताएं

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बच चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में वोटरों को साधने के लिए राजनीतिक दल और नेता आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने गुजरात रैली में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए है. स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमीन घोटाले की बात की जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम शामिल है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि जीजा जी के साथ साले साहब भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कांग्रेस पर फैमिली पैकेज भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. 70 सालों में संस्थागत भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन रही है. लेकिन पिछले 24 घंटों में समाचार माध्यमों से जो तथ्य आए हैं वो दर्शाते हैं कि कैसे गांधी-वाड्रा परिवार ने पारिवारिक भ्रष्टाचार को परिभाषित किया है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, उन्होंने कहा कि पाहवा के यहां पर ईडी की रेड में राहुल गांधी के नाम के दस्तावेज पाए गए. बता दें कि बीजेपी का ये जवाब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली रैली के बाद आया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles